Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की पर फौरन दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन, आज है लास्ट डेट

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने के इच्छुक कैंडिडेट्स को प्रत्येक प्रश्न के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। बिना फीस जमा करे किसी भी ऑब्जेक्शन को स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च 2025 तक किया गया था। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 14 Mar 2025 12:09 AM (IST)
    Hero Image
    CSIR UGC NET Answer Key: आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर दर्ज करा सकते हैं चुनौती

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की 2024 पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की आज (14 मार्च, 2025) को अंतिम तिथि है। एनटीए की ओर से आज उत्तरकुंजी के लिए ओपन आपत्ति विंडो को बंद कर दिया जाएगा। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को किसी प्रश्न पर कोई चुनौती दर्ज करानी है, वे फटाफट ऐसा कर सकते हैं। विंडो बंद होने के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। चुनौती दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा का आयोजन 28 फरवरी, 01, और 2 मार्च, 2025 को किया गया था। परीक्षा के सफल संचालन के बाद, 11 मार्च, 2025 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। उत्तरकुंजी जारी होने के बाद, अभ्यर्थियों को 14 मार्च, 2025 तक ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया गया था। हालांकि, यह अवधि भी आज समाप्त हाे रही है। कैंडिडेट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए जा रहे हैं, जिनको फॉलो करके अभ्यर्थी आसानी से उत्तरकुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

    CSIR UGC NET December Answer Key: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की पर चुनौती दर्ज कराने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    सबसे पहले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://csirnet.nta.ac.in/ पर जाएं। यहां, होमपेज पर उपलब्ध oint CSIR-UGC NET DEC-2024: Click Here to Answer Key पर क्लिक करें। अब आपके सामने उत्तरकुंजी खुलकर आ जाएगी। इसे चेक करें और फिर अगर ऑब्जेक्शन उठाना है तो चैलेंज पर क्लिक करें। एप्लीकेशन नंबर, डेटऑफ बर्थ सहित अन्य डिटेल्स एंटर करें। अब संबंधित प्रश्न का चयन करें। सर्पोटिंग डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। क्लिक सबमिट एंड रिव्यू पर क्लिक करें। फीस का भुगतान करें।

    CSIR UGC NET December Result 2024: जल्द घोषित होंगे सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा परिणाम 

    सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर आंसर-की पर चुनौतियां दर्ज कराने के बाद, एनटीए की ओर से इनका रिव्यू किया जाएगा। एक्सपर्ट पैनल की ओर से उत्तरकुंजी की समीक्षा पूरी होने के बाद फाइनल आंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। संभावना है कि रिजल्ट जुलाई सेशन के ट्रेंड के अनुसार, अगले महीने अप्रैल, 2025 में जारी किया जाए। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई तो परीक्षार्थियों को आधिकारिक  वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: CSIR UGC NET Result 2024: ये है सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर रिजल्ट जारी होने की संभावित तिथि, आंसर-की रिलीज