CSIR UGC NET 2024 December: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम पर बड़ी अपडेट, जानें कब आएगा नोटिफिकेशन
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर पाएंगे। अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क और तय डेडलाइन के भीतर अपना फॉर्म सबमिट करना होगा। इसके बाद फॉर्म में करेक्शन का मौका दिया जाएगा। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जल्द ही काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जल्द जारी किया जा सकता है। वहीं, अधिसूचना जारी होने के बाद कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन में पात्रता मानदंड, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा तिथियां और अन्य सहित सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी शेयर कर दी जाएगी। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। निर्धारित तिथि के भीतर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। साथ ही अभ्यर्थियों को शुल्क जमा करना होगा।
ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों को परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि तिथि के भीतर आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए भी कैंडिडेट्स को शुल्क जमा करना होगा।
CSIR UGC NET 2024 December:इन विषयों के लिए आयोजित हुई थी परीक्षा
केमिकल साइंसेज, अर्थ, Atmospheric, Ocean एंड Planetary साइंसेज, लाइफ साइसेंज, मैथमेटिकल साइंसेज, फिजिकल साइसेंज।
CSIR UGC NET 2024 December: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। अब, होमपेज पर, सार्वजनिक सूचना अनुभाग पर जाएं। अब सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर सूचना विवरणिका पर क्लिक करें। आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। सीएसआईआर यूजीसी नेट सूचना विवरणिका पीडीएफ पर क्लिक करेंआगे के संदर्भों को डाउनलोड करें और सहेजें।
CSIR UGC NET 2024 December: सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम विभिन्न तिथियों में हो सकता है आयोजित
सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एग्जाम विभिन्न तिथियों में आयोजित की जा सकती है। परीक्षा के बाद आंसर-की रिलीज की जाएगी। कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को उत्तरकुंजी पर आपत्ति उठाने का मौका दिया जाएगा। ऑब्जेक्शन दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा। साथ ही साक्ष्य भी जमा करना होगा। इसके बाद ही ऑब्जेक्शन स्वीकार किए जाएंगे। आपत्ति पर समीक्षा होने के बाद कैंडिडेट्स के लिए फाइनल उत्तरकुंंजी जारी की जाएगी। यह भी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी। इसके बाद परिणाम का एलान होगा। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।