Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने में अब न करें देरी, परसों है अंतिम तिथि

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 09:16 AM (IST)

    CSIR UGC NET 2023 काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च परीक्षा (Council of Scientific and Industrial Research University Grants Commission National Eligibility Test) के लिए पंजीकरण 1 नवंबर 2023 को शुरू हुई थी। वहीं इस परीक्षा के लिए 30 नवंबर 2023 को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 से 4 दिसंबर 2023 तक का मौका दिया जाएगा।

    Hero Image
    CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा फॉर्म भरने में अब न करें देरी, परसों है अंतिम तिथि

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। CSIR UGC NET 2023 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 फॉर्म भरने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि परसों, 30 नवंबर, 2023 को है। इसलिए, जिन कैंडिडेट्स को इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है, वे फौरन ऐसा कर दें। अंतिम तिथि के बाद दूसरा मौका नहीं मिलेगा। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET 2023 Registration: सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 फॉर्म भरने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “ Joint CSIR-UGC NET Registration open (Click Here)”। अब रजिस्टर करें और फिर लॉगिन करने के लिए विवरण दर्ज करें। इसके बाद, फॉर्म भरें और शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद आवेदन पत्र को अच्छी तरह क्रॉस चेक करें। इसके बाद, फॉर्म सबमिट करें। फॉर्म की एक प्रति अपने पास रखें।

    CSIR UGC NET 2023 Registration:इस दिन से खुलेगी करेक्शन विंडो 

    काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च परीक्षा (Council of Scientific and Industrial Research University Grants Commission National Eligibility Test) के लिए पंजीकरण 1 नवंबर, 2023 को शुरू हुई थी। वहीं इस परीक्षा के लिए 30 नवंबर, 2023 को रजिस्ट्रेशन विंडो बंद करने के बाद करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 2 से 4 दिसंबर, 2023 तक का मौका दिया जाएगा। इस अवधि के दौरान कैंडिडेट्स को अपने आवेदन पत्र में हुई गलतियों में सुधार करना होगा।

    CSIR UGC NET 2023 Registration: दिसंबर में होगी परीक्षा 

    बता दें कि एनटीए 26, 27 और 28 दिसंबर, 2023 को सीएसआईआर यूजीसी नेट 2023 परीक्षा का आयोजन कर रहा है। यह परीक्षा 180 मिनट की होगी। एग्जाम में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एग्जाम से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    यह भी पढ़ें: UGC NET December Admit Card: यूजीसी नेट दिसंबर एडमिट और एग्जाम सिटी स्लिप पर ये है अपडेट, जानें कब होंगे जारी