Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन की लास्ट डेट आज, 16 सितंबर को होगा एग्जाम

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 10:33 AM (IST)

    CSIR UGC NET 2022 सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम 2022 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स इस बात का ध्यान रखें कि 19 अगस्त से कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फाॅर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज हैै।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CSIR UGC NET 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम 2022 (Council of Scientific and Industrial Research, CSIR UGC NET 2022, CSIR NET 2022) रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (Nation Testing Agency) आज, 17 अगस्त, 2022 को CSIR UGC NET 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया को बंद कर देगा। अब ऐसे में इस परीक्षा में बैठने के इच्छुक उम्मीदवार सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2022 के लिए ऑनलाइन मोड में csirnet.nta.nic.in आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इस एग्जाम में शामिल होने के लिए उनके पास सिर्फ आज की शाम 5 बजे तक का मौका है। इसके बाद, कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। CSIR UGC NET एग्जाम के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को विज्ञान स्ट्रीम में पीजी की डिग्री होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET 2022:  इन तिथियों का रखें ध्यान

    सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 2022- 17 अगस्त, 2022 (शाम 5 बजे)

    सीएसआईआर यूजीसी नेट पंजीकरण शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय- 17 अगस्त, 2022 (रात 11.50 बजे)

    सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2022 करेक्शन विंडो- दिनांक 19 अगस्त से 23, 2022

    सीएसआईआर यूजीसी नेट 2022 परीक्षा तिथि-16 सितंबर से 19 सितंबर 2022

    CSIR UGC NET application form 2022: सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के लिए ऐसे करें आवेदन

    सीएसआईआर यूजीसी नेट रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले सीएसआईआर यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, “उम्मीदवार होम पेज पर एक्टिविटी” सेक्शन पर जाएं और यहां दिख रहे संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2022 के लिए पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें।अब, “नया पंजीकरण” बटन पर क्लिक करें। अब निर्देश पढ़ें और चेक बॉक्स पर टिक करें और "आगे बढ़ने के लिए क्लिक करें" बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, अपना विवरण दर्ज करें, जैसे व्यक्तिगत, पता, आदि। अब एक पासवर्ड चुनें और सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन संख्या उत्पन्न करने के लिए सबमिट बटन पर क्लिक करें। लॉगिन पेज पर, लॉगिन पेज पर सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें। इसके बाद, संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2022 भरें। अब स्कैन किए गए दस्तावेज़ अपलोड करें। इसके बाद, परीक्षा शुल्क का भुगतान करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए सीएसआईआर यूजीसी नेट आवेदन पत्र 2022 का प्रिंटआउट लें।