Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR NET Result Dec December 2023: एनटीए ने जारी किया सीएसआईआर नेट दिसंबर रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 04 Feb 2024 03:16 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस एग्जाम में भाग लिया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको मांगी गयी डिटेल दर्ज करनी होगी।

    Hero Image
    CSIR NET Result Dec December 2023 घोषित, यहां से डाउनलोड करें स्कोर कार्ड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा (CSIR UGC NET December 2023) का आयोजन 26, 27 और 28 दिसंबर 2023 को किया गया था जिसके बाद से उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2023 रिजल्ट आज यानी 4 फरवरी 2024 को घोषित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जारी किया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं।

    CSIR UGC NET December 2023 Result Direct Link

    इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम

    • सीएसआईआर नेट दिसंबर रिजल्ट चेक करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Joint CSIR-UGC NET DECEMBER-2023 Score Card Window Open लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करें।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • अब आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    आपको बता दें इस परीक्षा का आयोजन देश भर के 176 शहरों के 365 सेंटर्स पर करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के बाद 6 जनवरी को आंसर की जारी की गयी थी। प्रोविजनल आंसर की पर 8 जनवरी 2023 तक आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया है। अब आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। सीएसआईआर नेट एग्जाम से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में एक और बंपर भर्ती का एलान, असिस्टेंट अकाउंटेंट एवं ऑडिटर के 1828 पोस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 20 फरवरी से