Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Result 2023: सीएसआईआर UGC नेट स्कोरकार्ड जल्द हो सकता है जारी, इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे नतीजे

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 05:22 PM (IST)

    CSIR UGC NET Result 2023 नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 जल्द ही घोषित किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम की घोषणा के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए कटऑफ भी घोषित कर दिया जाएगा।

    Hero Image
    CSIR NET Result 2023 Date: जल्द जारी होगा सीएसआईआर नेट रिजल्ट।

    CSIR NET Result 2023: सीएसआईआर नेट 2023 (दिसंबर 2022-जून 2023) सेशन की परीक्षा का आयोजन 6, 7 एवं 8 जून 2023 तक किया गया था। परीक्षा संपन्न होने के बाद 14 जून को उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की जारी की गयी थी। आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद एनटीए की ओर से 17 जुलाई 2023 को फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गयी है। अब सभी को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। सीएसआईआर नेट रिजल्ट 2023 जल्द ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर घोषित कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR UGC NET Result 2023: रिजल्ट जांचने के स्टेप्स

    रिजल्ट जारी होने के बाद अगर आपको परिणाम जांचने में कोई परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आप यहां दी गयी स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से नतीजे प्राप्त कर सकेंगे।

    • सीएसआईआर युगीसी नेट 2023 रिजल्ट प्राप्त करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट जारी होने पर लिंक एक्टिवेट हो जायेगा जिस पर क्लिक करें।
    • अब एक नया पेज ओपन होगा जिस पर आपको एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके लॉग इन करना होगा।
    • अब आपका स्कोरकार्ड एक नए पेज पर खुल जायेगा जहां से आप परीक्षा में प्रदर्शन की जांच कर सकते हैं।

    CSIR UGC NET Result 2023: 2.74 लाख उम्मीदवारों का इंतजार होगा खत्म

    इस वर्ष सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में 2.74 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था जिनका रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए कटऑफ भी घोषित कर दिया जाएगा। दोनों के लिए अलग-अलग कटऑफ तय किया जाएगा। जो उम्मीदवार निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे वे असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्राप्त करने की योग्यता प्राप्त कर लेंगे।