CSIR NET Final Answer Key 2025: फाइनल आंसर-की जारी, रिजल्ट कभी भी आ सकता है
एनटीए की ओर से आयोजित CSIR NET 2025 जून परीक्षा की फाइनल आसंर-की जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवनार इस परीक्षा में शामिल हुए थे अब वे आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर फाइनल आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं। फाइनल आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। यहां देखें पूरी डिटेल्स।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: एनटीए की ओर से आयोजित CSIR NET 2025 जून की परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी गई है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आंसर-की मदद से अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं। बता दें, एनटीए की ओर से CSIR NET 2025 जून परीक्षा का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही एनटीए की ओर से आंसर-की पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।
फाइनल आंसर-की कैसे डाउनलोड करें
फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- फाइनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर “Final Answer Key 2025” लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। पेज ओपन होने के बाद इसमें एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जाएगी।
- आप अंत में पीडीएफ का एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।
कब आएगा रिजल्ट
फाइनल आंसर-की जारी करने के बाद एनटीए की ओर से CSIR NET 2025 जून की परीक्षा का रिजल्ट अब कभी भी जारी किया जा सकता है। बता दें, एनटीए की ओर से इस परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 28 जुलाई को किया गया था। ऐसे में परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और पासवर्ड को दर्ज करना अनिवार्य होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।