CSIR NET Dec 2024 Answer Key: सीएसआईआर नेट आंसर की csirnet.nta.ac.in पर होगी उपलब्ध, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
सीएसआईआर नेट दिसंबर सेशन के लिए आंसर की जल्द ही जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी उपलब्ध होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे और प्रश्न उत्तरों का मिलान करके उस पर ऑब्जेक्शन भी दर्ज कर सकेंगे। सीएसआईआर नेट एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी 1 एवं 2 मार्च को हुआ था।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट दिसंबर 2024 एग्जाम का आयोजन 28 फरवरी, 1 व 2 मार्च को करवाया गया था। एग्जाम संपन्न होने के 10 दिनों के अंदर एनटीए की ओर से आंसर की जारी कर दी जाती है। ऐसे में अनुमान है कि एनटीए की ओर से जल्द ही यूजीसी सीएसआईआर नेट आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होते ही परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे और प्रश्न उत्तरों का मिलान करने के साथ रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे।
तय तिथियों में दर्ज कर सकेंगे आपत्ति
सीएसआईआर नेट आंसर की जारी होने के बाद सभी परीक्षार्थी अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर पाएंगे। इस दौरान अगर वे आंसर की में दिए किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो तय तिथियों में उस पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी। ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए अभ्यर्थियों को प्रति प्रश्न के हिसाब से 200 रुपये का भुगतान करना होगा।
फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा रिजल्ट
अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का निराकरण एनटीए की ओर से गठित विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा। जिस भी परीक्षार्थी का ऑब्जेक्शन सही पाया जायेगा उसको अंक प्रदान किया जायेगा। सभी अभ्यर्थियों का रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जायेगा।
UGC CSIR NET answer key डाउनलोड करने की स्टेप्स
- यूजीसी नेट आंसर की जारी होते ही सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब उत्तर कुंजी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे चेक करके इस पर आपत्ति दर्ज कर सकेंगे।
क्वालीफाई करने के लिए न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना जरूरी
एनटीए की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी के आधार पर रिजल्ट तैयार कर घोषित किया जायेगा। रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से रिजल्ट की जानकारी नहीं दी जाएगी। सीएसआईआर नेट एग्जाम में पास होने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम कटऑफ अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। कटऑफ पर्सेंटेज एनटीए की ओर से वर्ग के अनुसार अलग-अलग घोषित किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।