CSIR NET 2025 City Slip: सीएसआईआर यूजीसी नेट एग्जाम सिटी स्लिप जारी, यहां दिए लिंक से करें डाउनलोड, परीक्षा 28 जुलाई को होगी आयोजित
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से CSIR NET 2025 City Intimation Slip जारी कर दी गई है। परीक्षा में भाग लेने जा रहे अभ्यर्थी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करके एग्जाम शहर की जानकारी हासिल कर उसी अनुसार अपनी यात्रा की पूर्व तैयारी कर सकते हैं। एडमिट कार्ड 24 या 25 जुलाई को जारी किये जायेंगे। एग्जाम 28 जुलाई को संपन्न होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट 2025 जून एग्जाम के लिए एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। एनटीए की ओर से सिटी स्लिप ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर उपलब्ध करवाई गई है जहां से आवेदनकर्ता लॉग इन डिटेल दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं।
एनटीए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग एडमिट कार्ड के रूप में नहीं किया जा सकता है। प्रवेश पत्र जल्द ही अलग से ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे।
परीक्षा तिथि एवं शिफ्ट टाइमिंग
आपको बता दें कि एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट एग्जाम का आयोजन 28 जुलाई 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा अपरान्ह 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी।
एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स
- एनटीए सीएसआईआर नेट एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर LATEST NEWS में Joint CSIR-UGC NET JUNE-2025 : Click Here to Download Advance City Intimation Slip लिंक पर क्लिक करें।
- अब नए पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया सिक्योरिटी पिन दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपनी पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड इस डेट में हो सकते हैं जारी
आवेदनकर्ताओं के लिए परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम तिथि से 4 दिन पूर्व 24 या 25 जुलाई को डाउनलोड के लिए जारी किये जा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।
इन विषयों के लिए होनी है परीक्षा
अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा मैथमेटिक्स, अर्थ, वायुमंडलीय (Atmospheric), Ocean and Planetary Sciences, केमिकल साइंसेज, लाइफ साइंसेज और फिजिकल साइंसेज विषयों के लिए आयोजित होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।