Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CSIR NET 2025: सीएसआईआर नेट जून सेशन के लिए तुरंत कर लें अप्लाई, आज है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Thu, 26 Jun 2025 07:41 AM (IST)

    सीएसआईआर नेट जून 2025 एग्जामिनेशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 26 जून निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे तुरंत ही वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म में त्रुटि होने पर उम्मीदवार 28 से 29 जून तक संशोधन कर सकेंगे।

    Hero Image

    CSIR NET June 2025 Application Form

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से सीएसआईआर नेट जून (CSIR NET June 2025) एग्जाम के लिए आवेदन की लास्ट डेट 26 जून निर्धारित की गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होने की सोच हैं और अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके पास अंतिम मौका है। एनटीए की ओर से आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी।
    एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के बाद अभ्यर्थी आवेदन शुल्क 27 जून 2025 रात्रि 11:59 तक जमा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में रहेगा फॉर्म में संशोधन का मौका

    एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय जिन उम्मीदवारों से गलती हो गई है वे इसमें करेक्शन कर सकेंगे। एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो 28 से लेकर 29 जून रात्रि 11 बजकर 59 मिनट तक ओपन की जाएगी। अभ्यर्थी तय समय एवं तिथि के अंदर अपने फॉर्म में त्रुटि सुधार कर पाएंगे।

    स्वयं भर सकते हैं फॉर्म

    इस परीक्षा में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थी स्वयं ही आवेदन पत्र भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स दी जा रही हैं जिनको फॉलो करके आसानी से आवेदन किया जा सकता है-
    सीएसआईआर नेट ऑनलाइन फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर विजिट करें।

    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको LATEST NEWS में Joint CSIR-UGC NET June-2025: Click Here to Register/Login पर क्लिक करें।
    • अब नए पेज पर न्यू कैंडिडेट रजिस्टर हियर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म से जुड़ी अन्य डिटेल भरें।
    • इसके बाद अभ्यर्थी फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करें।
    • अब अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    CSIR NET June 2025 Application Form Direct link

    CSIR NET 2025 notice

    इन डेट्स में होगी परीक्षा

    एनटीए की ओर से सीएसआईआर नेट जून 2025 एग्जाम का आयोजन 26, 27 एवं 28 जुलाई 2025 को देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 180 मिनट यानी कि 3 घंटे का समय प्रदान किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- SBI PO 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई