CSBC Constable Answer Key: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट से पहले आ सकती है आंसर की, लिंक csbc.bih.nic.in पर होगा एक्टिव
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की ओर से बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। आंसर की जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने प्रश्न उत्तरों को मिलान कर सकेंगे और किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होने पर इस पर आपत्ति दर्ज कर पाएंगे। फाइनल आंसर की के आधार पर उम्मीदवारों को परिणाम घोषित किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही जारी होने का अनुमान है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) की ओर से नतीजों से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की जा सकती है। उत्तर कुंजी ऑनलाइन माध्यम से विभाग की नई वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जारी की जाएगी। उत्तर कुंजी जारी होते ही आप इसे डाउनलोड करके अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे और अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकेंगे।
ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका
आंसर की जारी होने के बाद अगर कोई अभ्यर्थी किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होगा तो उस पर आपत्ति दर्ज कर सकेगा। ऑब्जेक्शन विंडो आंसर की जारी होने के बाद एक्टिव कर दी जाएगी जो निर्धारित तिथियों के बीच खुली रहेगी। आपके द्वारा दर्ज की गई आपत्ति का निराकारण विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जायेगा और अगर आपका दावा सही पाया जाता है तो उसके लिए अंक प्रदान किया जायेगा।
फाइनल आंसर की आधार पर जारी होगा रिजल्ट
प्रोविजनल आंसर की पर दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और उसी के अनुसार फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी। रिजल्ट के साथ ही अंतिम उत्तर कुंजी भी जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी जिस पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकेगी।
इन स्टेप्स से चेक कर पाएंगे नतीजे
- बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट 2024 प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के मुख्य पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अभ्यर्थियों को लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा या पीडीएफ ओपन करना होगा।
- जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त कर लेंगे वे भर्ती के अगले चरण पीईटी एवं पीएसटी के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे। फिजिकल टेस्ट के दौरान अभ्यर्थियों की शारीरिक नाप-जोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण के साथ डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी टेस्ट के समय सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ लेकर जाएं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।