CSAB Special Round Counselling 2020: स्पेशल राउंड काउंसलिंग के लिए csab.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू, 19 नवंबर तक है मौका
CSAB Special Round Counselling 2020 स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज प्रारंभ हो चुका है। उम्मीदवार 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन विकल्प भरने और शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। सीटों का आवंटन अभ्यर्थियों द्वारा जेईई मेन 2020 में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा।
CSAB Special Round Counselling 2020: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड (CSAB) ने IIITs, NITs और GFTIs में प्रवेश के लिए स्पेशल राउंड काउंसलिंग का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। स्पेशल राउंड में हिस्सा लेने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट, csab.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) के सभी राउंड के बाद खाली सीटों पर प्रवेश के लिए CSAB द्वारा अब काउंसलिंग आयोजित की जा रही है। सीटों का आवंटन अभ्यर्थियों द्वारा जेईई मेन 2020 में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। जोसा राउंड समाप्त हो जाने के बाद CSAB द्वारा रिक्त सीटों का विवरण भी जारी कर दिया गया है। स्पेशल राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन आज, यानी 17 नवंबर से प्रारंभ हो चुका है। उम्मीदवार, 19 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, विकल्प भरने और शुल्क भुगतान करने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, csab.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध सीएसएबी स्पेशल राउंड- रजिस्ट्रेशन एंड चॉइस फिलिंग लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां उम्मीदवार जेईई मेन 2020 एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉगइन करें। अब आप रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि : 17 नवंबर, 2020
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तिथि : 19 नवंबर, 2020
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि : 19 नवंबर, 2020
- विकल्प भरने की अंतिम तिथि : 19 नवंबर, 2020
- स्पेशल राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि : 20 नवंबर, 2020
- सीट स्वीकार करने की अंतिम तिथि : 23 नवंबर, 2020
- स्पेशल राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने की तिथि : 24 नवंबर, 2020
- संस्थानों में रिपोर्ट करने तिथि : 25 नवंबर से 30 नवंबर, 2020
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।