लॉकडाउन के दौरान ना हो परेशान, उठाएं ई-लर्निंग का फायदा, यहां मिलेगा भरपूर कंटेंट
COVID-19 कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण रेगुलर स्टडी से संबंधित कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो फिर सरकार के द्वारा संचालित ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म बेहद उपयोगी हो सकते हैं।
नई दिल्ली। Coronavirus Lockdown कोरोना वायरस की वजह से स्कूल-कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स सभी बंद पड़े हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप अपनी पढ़ाई से दूर रहें। भले ही आप फिजिकल क्लासरूम से दूर हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म की मदद ले सकते हैं। मिनिस्ट्री ऑफ ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट (एमएचआरडी) ने यूजीसी, आइयूसीज, इंफॉर्मेशन ऐंड लाइब्रेरी नेटवर्क, सीईसी आदि के साथ मिलकर आइसीटी (इंफॉर्मेशन ऐंड कम्युनिकेशंस टेक्नोलॉजी) के तहत कई ऐसे डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत की है, जहां हर वर्ग के स्टूडेंट्स, टीचर्स, स्कॉलर आदि के लिए ई-कंटेंट, ई-बुक्स, वीडियो लेक्चर आदि की भरमार है।
अच्छी बात यह है कि इन्हें आप फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। आइसीटी के तहत लाए गए डिजिटल प्लेटफॉर्म की खासियत है कि इसके तहत बहुत सारे सब्जेक्ट्स और कोर्सेज कवर किए गए हैं, जो तकरीबन हर वर्ग के स्टूडेंट के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं।
स्वयं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म : यह स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी प्लेटफॉर्म है, जिसे एमएचआरडी द्वारा शुरू किया गया है। यह ऑनलाइन कोर्सेज के लिए है। यहां पर कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएट तक पढ़ाए जाने वाले कोर्सेज को एक्सेस किया जा सकता है। कोर्सेज इंटरैक्टिव हैं, जिन्हें इन विषयों के सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया है। स्टूडेंट्स के लिए यहां पर वीडियो लेक्चर, रीडिंग मैटीरियल, सेल्फ असेसमेंट और ऑनलाइन डिस्कशन फोरम है। डिस्कशन फोरम पर स्टूडेंट्स कोर्स से संबंधित समस्याओं का निदान भी हासिल कर सकते हैं।
यहां पर क्वॉलिटी कंटेंट नेशनल कोऑर्डिनेटर यानी एआइसीटीई, एनपीटीईएल, यूजीसी, सीईसी, एनसीईआरटी, एनआईओएस, इग्नू, आइआइएमबी, एनआइटीटीटीआर द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि सभी ऑनलाइन कोर्सेज फ्री हैं। परीक्षा देकर क्रेडिट प्वाइंट या सर्टिफिकेट भी ले सकते हैं। कोर्स अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध हैं। इसके लिए इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर या फिर साइनइन करना होगा।
https://www.swayam.gov.in/
शोधगंगा : जो स्टूडेंट रिसर्च या फिर पीएचडी कर रहे हैं, उनके लिए यह उपयोगी प्लेटफॉर्म है। यहां पर 26800 से अधिक थीसिस इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में उपलब्ध हैं, जिसे आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। ये थीसिस अलग-अलग सब्जेक्ट्स से जुड़ी हैं, जिन्हें सर्च करना काफी आसान है। फिलहाल देश की 428 यूनिवर्सिटीज इस प्लेटफॉर्म से जुड़ी हुई हैं, जो थीसिस कंट्रीब्यूट करती हैं।
https://shodhganga.inflibnet.ac.in/
शोधसिंधु : हायर एजुकेशन से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए यह एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। एमएचआरडी ने यूजीसी-इंफोनेट डिजिटल लाइब्रेरी कॉन्सोर्टियम, एनएलआइएसटी, आइएनडीइएसटी-एआइसीटीई कॉन्सोर्टियम को मिलाकर ई-शोधसिंधु प्लेटफॉर्म को बनाया है। यहां पर कंटेंट के साथ-साथ 15000 करोड़ से अधिक आर्काइव को एक्सेस किया जा सकता है। साथ ही, जर्नल्स, साइटेशन, फैक्चुअल डाटाबेस भी उपलब्ध हैं। यहां पर 10 हजार से अधिक ई-जर्नल्स और 31 लाख से अधिक ई-बुक्स उपलब्ध हैं।
https://ess.inflibnet.ac.in
दीक्षा : यह प्लेटफॉर्म मुख्यत: टीचर्स के लिए है। हालांकि यहां टीचर्स के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी ई-कंटेंट उपलब्ध है। यहां पर किताबों पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर टीचर और स्टूडेंट्स लर्निंग मैटीरियल को एक्सेस कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि स्टूडेंट्स बेस्ट टीचर्स द्वारा तैयार किए गए इंटरैक्टिव स्टडी
मैटीरियल को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कंटेंट को बिना इंटरनेट शेयर और स्टोर करने की सुविधा भी है। यह इंग्लिश, हिंदी के साथ ही वीडियो, पीडीएफ, एचटीएमएल, ईपबस, मोबी आदि फॉर्मेट में उपलब्ध है। इसका एप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
diksha.gov.in
स्वयंप्रभा : यह 32 डीटीएच चैनल्स का ग्रुप है, जहां साइंस, आट्र्स, कॉमर्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स, सोशल साइंस, ह्यूमनिटीज सब्जेक्ट्स, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, मेडिसिन, एग्रीकल्चर, लॉ आदि से जुड़े करिकुलम बेस्ड हाई क्वॉलिटी कोर्स कंटेंट उपलब्ध कराए जाते हैं। ये चैनल्स फ्री टू एयर हैं। अगर ये कंटेंट चैनल के जरिए एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं, तो फिर इसकी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। कक्षा एक से लेकर 12वीं तक और अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट लेवल तक के स्टूडेंट्स भी इसका लाभ उठा सकते हैं। प्रोग्राम का शेड्यूल भी वेबसाइट पर मौजूद है। साथ ही, यहां दिए गए आर्काइव वीडियोज भी स्टूडेंट्स के लिए उपयोगी हो सकते हैं।
https://www.swayamprabha.gov.in/
वर्चुअल लैब : देश की 12 आइआइटीज इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं, जिसे एमएचआरडी द्वारा एमएमई-आइसीटी के तहत शुरू किया गया है। वर्चुअल लैब के जरिए ऑनलाइन क्लासेज और स्टडी रिसोर्स को रिमोटली एक्सेस किया जा सकता है। यह साइंस और इंजीनियरिंग से जुड़े स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म हो सकता है। इसका लाभ यूजी और पीजी स्टूडेंट्स के साथ रिसर्च स्कॉलर भी उठा सकते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए बेसिक और एडवांस कॉन्सेप्ट से समझने में आसानी होगी। यहां वेब रिसोर्स, वीडियो लेक्चर आदि हैं।
http://www.vlab.co.in/
ई-पाठशाला : एनसीईआरटी और एमएचआरडी ने मिलकर ई-पाठशाला एप और वेबसाइट को डेवलप किया है। यहां पर टेक्स्ट बुक, ऑडियो, वीडियो, पीरियाडिकल्स के अलावा, दूसरे प्रिंट और नॉन-प्रिंट कंटेंट स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध हैं। स्टूडेंट्स, टीचर्स, एजुकेटर्स और पैरेंट्स यहां उपलब्ध ई-बुक्स को मोबाइल फोन, टैबलेट
(ईपब) के अलावा, लैपटॉप और डेस्कटॉप पर भी एक्सेस कर सकते हैं। यूजर पिंच, सलेक्ट, जूम, बुक मार्क, हाइलाइट्स, नेविगेट, शेयर और डिजिटली नोट्स तैयार कर सकते हैं। यहां से एनसीईआरटी की किताबों को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू भाषाओं में भी किताबें उपलब्ध हैं। किताबों को
डाउनलोड कर ऑफलाइन भी पढ़ा जा सकता है। ई-पाठशाला एप एंड्रॉयड व आइओएस के लिए उपलब्ध है।
epathshala.gov.in
यूट्यूब से सीखें गेम्स बनाना : यूट्यूब पर भी एजुकेशन एवं लर्निंग से जुड़े बहुत सारे कंटेंट मौजूद हैं। अगर आप गेमिंग प्रोग्रामिंग से जुड़ी अपनी स्किल बेहतर बनाना चाहते हैं, तो फिर जाविडेक्स9 यूट्यूब चैनल उपयोगी हो सकता है। इस चैनल की खासियत है कि कोई भी प्रोग्रामिंग, गेम्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेक्नोलॉजी के बारे में सीख सकता है। यहां पर अधिकतर वीडियो सी++ प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को कवर करते हैं, जिसका इस्तेमाल गेम्स बनाने के लिए किया जाता है। अगर आप भी ऑनलाइन गेम्स बनाना सीखना चाहते हैं, तो यह बहुत काम का प्लेटफॉर्म है। गेम्स को तैयार करने के दौरान किस तरह मैथ्स का इस्तेमाल होता है, उसकी जानकारी भी यहां दी गई है।
नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया : स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतरीन बुक अड्डा है, जिसे एमएचआरडी और आइआइटी, खड़गपुर ने मिलकर तैयार किया है। यहां पर प्राइमरी से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएट लेवल तक की टेक्नोलॉजी, साइंस, एग्रीकल्चर, ह्यूमनिटीज, सोशल साइंस, नेचुरल साइंस, हिस्ट्री, लैंग्वेज आदि की एजुकेशनल किताबें उपलब्ध हैं। स्कूल स्टूडेंट्स के लिए अलग से स्कूल का बटन है, जहां से वे अपनी पढ़ाई से संबंधित चीजों को एक्सेस कर सकते हैं। इसी तरह कॉलेज स्टूडेंट्स एजुकेशनल कंटेंट सर्च कर सकते हैं। यहां लाखों की संख्या में किताबें, आर्टिकल्स, थीसिस, ऑडियो-वीडियो लेक्चर आदि उपलब्ध हैं। कंटेंट पीडीएफ,
एचटीएमएल आदि फॉर्मेट में है। वेबसाइट के अलावा, यह एंड्रॉयड और आइओएस के लिए भी उपलब्ध है, जिसे गूगल प्ले स्टोर और एपल के एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
https://ndl.iitkgp.ac.in/
एनआरओईआर : इस प्लेटफॉर्म पर करीब 16 हजार से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स और 14527 ई-लर्निंग रिसोर्सेज मौजूद हैं। यहां स्टूडेंट्स ई-लाइब्रेरी, ई-बुक्स, ई-कोर्सेज और ऑनलाइन इवेंट्स में हिस्सा ले सकते हैं। एनरोल करने के बाद स्टूडेंट्स क्लास रूम में पढ़ाए जाने वाले सब्जेक्ट को लर्न कर सकते हैं। असाइनमेंट का सेक्शन भी दिया गया है, जहां टेस्ट भी दे सकते हैं। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपबल्ध है।
https://nroer.gov.in/welcome
सीईसी : इसे कॉन्सोर्टियम फॉर एजुकेशनल कम्युनिकेशन को सीईसी के नाम से भी जाना जाता है। यूजीसी द्वारा इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर के रूप में स्थापित किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर 87 अंडरग्रेजुएट कोर्सेज के साथ 24110 ई-कंटेंट मॉड्यूल उपलब्ध हैं, जो स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी हो सकते हैं।
http://cec.nic.in/cec/mediacentres
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।