Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Corona Virus Scare: ई-मेल और वाट्सएप से भेजे जाएंगे केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के रिजल्ट

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 18 Mar 2020 10:29 AM (IST)

    Corona Virus Scare केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के रिजल्ट ई-मेल और वाट्सएप से भेजे जाएंगे।

    Corona Virus Scare: ई-मेल और वाट्सएप से भेजे जाएंगे केंद्रीय विद्यालय दिल्ली के रिजल्ट

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Corona Virus Scare: केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राजधानी दिल्ली के केंद्रीय विद्यालयों के वार्षिक परीक्षाओं का रिजल्ट छात्रों को व्यक्तिगत तौर पर सौंपने के बजाय उन्हें या उनके अभिभावकों को वाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से भेजा जाएगा। छात्रों के फिजिकल कॉन्टेक्ट को कम से कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विद्यालय के एक सिनियर अधिकारी ने बताया कि अपने बच्चों के माक्र्स या अन्य किसी जानकारी के लिए अभिभावक शिक्षकों के साथ टेलीफोन पर चर्चा कर सकते हैं। या, फिर स्कूल खुलने के बाद चर्चा की जा सकती है।

    कोरोना वायरस के खतरे के मद्देनजर दिल्ली के केंद्रीय विद्यालय 31 मार्च 2020 तक बंद हैं। अब केंद्र ने पूरे देश के केंद्रीय विद्यालयों में इसे लागू करने का निर्देश दिया है। कोरोना वायरस के व्यापकता और खौफ को देखते हुए केंद्रीय विद्यालयों में सिर्फ परीक्षाओं का ही आयोजन किया जा रहा है। कक्षाएं पूर्ण रूप् से स्थगित कर दी गई हैं।

    बता दें कि रिजल्ट के दौरान अभिभावक-शिक्षक बैठक होती है। इस दौरान स्कूलों में जमावड़ा रहता है। इस जमावड़े से बचने के लिए ही ईमेल और वाट्सएप से परीक्षा परिणाम भेजने का निर्णय लिया गया है। भारत में कोरोना वायरस के मामले 129 हो गए हैं। वहीं, तेजी से फैल रही इस बीमारी ने अब तक भारत में तीन लोगों की जान ले ली है।