Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Competitive Exams Preparation: अब टेक लर्निंग से करें हिस्ट्री की स्मार्ट तैयारी

    By TaniskEdited By:
    Updated: Wed, 06 Feb 2019 03:17 PM (IST)

    Competitive Exams Preparation, हर कॉम्पिटिटिव एग्जाम में हिस्ट्री से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। आज के दौर में कुछ एप्लिकेशंस और वेबसाइट्स की मदद से इसकी तैयारी आसान हो जाएगी।

    Competitive Exams Preparation: अब टेक लर्निंग से करें हिस्ट्री की स्मार्ट तैयारी

    नई दिल्ली, जेएनएन। Competitive Exams Preparation, तकरीबन हर कॉम्पिटिटिव एग्जाम में हिस्ट्री से जुड़े सवाल जरूर पूछे जाते हैं। पहले की तरह अब इस विषय की तैयारी के लिए मोटी-मोटी किताबों को पलटने की बाध्यता नहीं है। आज के तकनीकी दौर में कुछ एप्लिकेशंस और वेबसाइट्स मौजूद हैं, जिनकी मदद से हिस्ट्री की तैयारी आसान हो जाएगी...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टुडे इन हिस्ट्री

    इतिहास में किस दिन कौन-सी घटना घटी, यह जानना हो, तो फिर इस एप्लिकेशन को एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें इवेंट्स, बर्थ, डेथ, वॉर आदि के लिए अलग-अलग सेक्शंस दिए गए हैं। इसकी मदद से हिस्ट्री के इवेंट्स को याद रखनेमें आसानी होगी। इसके अलावा, उस इवेंट्स से संबंधित जानकारियां भी विस्तार से दी गई हैं। यहां पर क्विजेज टैब है, जिसमें आप हिस्ट्री की अपनी नॉलेज को परख सकते हैं।

    टाइमलाइन-वर्ल्ड हिस्ट्री 

    अगर हिस्ट्री सब्जेक्ट की तैयारी के लिए आपका फोकस डाटा पर है, तो फिर टाइमलाइन एप की मदद ले सकते हैं। इतिहास में कब क्या हुआ? इसकी जानकारी यहां पर विस्तार के साथ आपको मिल जाएगी। इसके साथ आपको संबंधित विषय पर आधारित लिंक भी मिल जाएंगे, ताकि उससे संबंधित और ज्यादा डिटेल को देख पाएं। यहां पर एज और टॉपिक्स के हिसाब से आर्टिकल्स को फिल्टर करने की सुविधा दी गई है। इसके अलावा, अगर आपको किसी खास दौर के इतिहास को जानना है, तो उस हिसाब से भी फिल्टर कर सकते हैं। इसे एंड्रॉयड और आइओएस के लिए डाउनलोड किया जा सकता है।

     स्टडी एपी वर्ल्ड हिस्ट्री

    अलग-अलग दौर में इतिहास में कौन-कौन-सी घटनाएं प्रमुख रहीं, इसके लिए यह एप्लिकेशन उपयोगी हो सकता है। इसमें देश-दुनिया में इतिहास से जुड़ी घटनाओं के बारे में संक्षेप में जानकारी दी गई है। इसके साथ ही यहां पर इवेंट्स, घटनाओं आदि को सर्च भी कर सकते हैं। इसमें प्रैक्टिस के लिए क्वैश्चंस भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से इतिहास की नॉलेज को परख सकते हैं। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

     फ्लोचार्ट से स्टडी

    कम समय में चीजों को बेहतर तरीके से समझना हो या फिर याद रखना हो, तो फ्लो चार्ट इसमें मददगार साबित हो सकता है। फ्लो ऑफ चार्ट एक ऐसी ही वेबसाइट है, जहां पर पूरी दुनिया की हिस्ट्री को फ्लो चार्ट के जरिए पढ़ा जा सकता है। इसमें प्री-हिस्ट्री, बर्थ ऑफ वेस्टर्न सिविलाइजेशन, क्लासिकल एशिया, रिवाइवल ऑफ द वेस्ट, मॉडर्न एरा, 20वीं सदी आदि को कवर किया गया है। ग्राफिक और फ्लो चार्ट की मदद से यहां पर स्टडी करने का एक अलग ही एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही, चीजों को याद रखने में भी आसानी होगी।