CMAT 2025 Registration: बढ़ गई है कॉमन मैनेजमेंट एडिशन टेस्ट के लिए आवेदन की आखिरी तारीख, चेक करें नई डेट
कॉमन मैनेजमेंट एडिशन टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया 14 नवंबर 2024 से शुरू हुई थी जो कि कल यानी कि 13 दिसंबर 2024 को समाप्त होनी थी। हालांकि एनटीए की ओर से आवेदन की लास्ट डेट अब आगे बढ़ा दी गई है। ऐसे में अभ्यर्थी इस तिथि के भीतर आवेदन कर सकते हैं। CMAT परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कॉमन मैनेजमेंट एडिशन टेस्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख आगे बढ़ा दी गई है। अब इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 25 दिसंबर, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर, 2024 थी लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इसलिए परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यह 26 दिसंबर, 2024 से ओपन होगी। कैंडिडेट्स 27 दिसंबर, 2024 तक एग्जाम फॉर्म को मोडिफाई कर सकते हैं। हालांकि, अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें केवल निर्धारित सेक्शन में ही बदलाव करने का मौका मिलेगा।
CMAT 2025 Registration: कॉमन मैनेजमेंट एडिशन टेस्ट के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CMAT पर जाना होगा। अब यहां, होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें। यहां नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क जमा करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। आवेदन पत्र भरने के बाद एक बार क्रॉस चेक कर लें। इसके बाद, एप्लीकेशन को सेव करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
एनटीए की ओर से जारी सूचना में आगे यह भी कहा गया है कि, उम्मीदवारों को रेग्यूलर रूप से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या https://exams.nta.ac.in/CMAT पर विजिट करते रहना चाहिए, जिससे ताजा अपडेट मिल सके। बता दें कि परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 नवंबर, 2024 से शुरू हुई थी, जो कि अब 25 दिसंबर, 2024 को समाप्त हो रही है। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि CMAT 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान SBI डेबिट/ क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग सुविधा के माध्यम से कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा
कि वे एप्लीकेश फॉर्म भरते वक्त सावधानी से भरें, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल् पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।