CMA December Result 2021: सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परिणाम घोषित, ऐसे देखें अपना स्कोर
CMA December Result 2021 ICMAI CMA परिणाम 2021 की घोषणा ऐसे समय में की गई है जब छात्र मांग कर रहे थे कि परिणाम जल्द ही जारी किया जाए। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि संस्थान ने दिसंबर परीक्षा के दोनों परिणामों के लिए कई सूचियां जारी की हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CMA December Result 2021: ICMAI ने सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, (Institute of Cost Accountants of India, ICMAI) ने सीएमए इंटरमीडिएट रिजल्ट या सीएमए ‘फाइनल रिजल्ट (CMA Intermediate and Final exams Result 2021 ) का ऐलान https://icmai.in/icmai/index.php और http://examicmai.org/ पर की गई है। ऐसे में जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना स्कोर चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करके अपना स्कोर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स भी दिए गए हैं, जिनकी मदद से भी अपना स्कोर देखा जा सकता है।
CMA December Result 2021: सीएमए इंटरमीडिएट दिसंबर और फाइनल परिणाम इन स्टेप्स को फॉलो करें ऐसे करें चेक
सीएमए इंटरमीडिएट दिसंबर और फाइनल परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले
इंटरमीडिएट और अंतिम परिणामों की जांच करने के लिए, उम्मीदवारों को इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर icmai.in, examicmai.org पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, 'सीएमए इंटरमीडिएट रिजल्ट' या सीएमए 'फाइनल रिजल्ट' पढ़ने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, लॉग इन करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें। अब चयनित पाठ्यक्रम के लिए आपका सीएमए दिसंबर परिणाम 2021 आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद, भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
ICMAI CMA परिणाम 2021 की घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब छात्र मांग कर रहे थे कि परिणाम जल्द ही जारी किया जाए। स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि संस्थान ने दिसंबर परीक्षा के दोनों परिणामों के लिए कई सूचियां जारी की हैं। उम्मीदवार अपना परिणाम और साझा की गई समूह-वार सूची भी देख सकते हैं। बता दें कि ये सीएमए इंटर और फाइनल पेपर 2016 के सिलेबस पर आधारित थे। वहीं इस परीक्षा परिणामों की जांच करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।