Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT Admit Card 2024: इस दिन जारी होंगे क्लैट एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड का आसान तरीका

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 04:57 PM (IST)

    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होगी जिसमे रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी आवश्यक होगी। इसके बाद ही प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि परीक्षा में प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी भी जरूर लेकर आएं इसके बिना एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    Hero Image
    CLAT Admit Card 2024: क्लैट एडमिट कार्ड के साथ आईडी कार्ड लेकर आना होगा जरूरी

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। 1 दिसंबर को आयोजित होने वाली क्लैट परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 15 नवंबर, 2024 को या फिर इसके बाद जारी किए जाएंगे। हॉल टिकट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर परीक्षा के लिए सेव करके रख सकेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT Admit Card Date 2025: 15 नवंबर को जारी हो सकते हैं प्रवेश पत्र 

    कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) ने हाल ही में कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एडमिट कार्ड के संबंध में अहम घोषणा की थी। इसके अनुसार, क्लैट एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड की घोषणा और संबंधित निर्देश केवल 15 नवंबर 2024 को या फिर उसके बाद घोषित किए जाएंगे। जारी सूचना में यह भी कहा गया था कि आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से संदेशों के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा। इसके बाद, वे उन्हें डाउनलोड कर सकेंगे।

    CLAT Exam Hall Ticket Date 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर ही करें भरोसा 

    आधिकारिक सूचना में कैंडिडेट्स को वेबसाइट/ब्लॉग/सोशल मीडिया पर CLAT एग्जाम और एडमिट कार्ड के बारे में प्रसारित होने वाली खबरों से भी सावधान रहने को कहा है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने जारी सूचना में यह स्पष्ट किया कि परीक्षार्थियों को केवल और केवल आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ पर ही डिटेल प्राप्त करने की सलाह दी है।

    How to download CLAT Admit Card 2025: क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये असान स्टेप्स

    क्लैट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं। अब होम पेज पर उपलब्ध CLAT 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा। सबमिट पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा। एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें। साथ ही परीक्षा के लिए रख लें। 

    क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर 2024 को ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन के बाद फिर आंसर-की रिलीज की जाएगी। यह उत्तरकुंजी भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को उत्तरकुंजी की जांच करने के बाद ऑब्जेक्शन उठाने का मौका दिया जाएगा।