Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2026: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन 1 अगस्त से होंगे स्टार्ट, एग्जाम इस डेट में होगा आयोजित

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 12:39 PM (IST)

    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर रजिस्ट्रेशन डेट्स परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। अधिसूचना के मुताबिक क्लैट एग्जाम में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स 1 अगस्त से 31 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को करवाया जायेगा।

    Hero Image
    CLAT 2026: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट डेट्स यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। देश भर के लॉ कॉलेजों में संचालित होने वाले यूजी व पीजी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2026) के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा की तैयारियों में लगे हुए हैं वे इसमें शामिल होने के लिए 1 अगस्त 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। एप्लीकेशन प्रॉसेस निर्धारित अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एग्जाम इस तिथि में होगा आयोजित

    कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की ओर से जारी नोटिफिकेशन मुताबिक इस परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 (रविवार) को करवाया जायेगा। एग्जाम का आयोजन एक शिफ्ट में होगा जिसके लिए टाइमिंग दोपहर 2 बजे से लेकर 4 बजे तक रहेगी। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे जिसे सभी आवेदनकर्ता ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से डिटेल नहीं भेजी जाएगी।

    क्लैट में भाग लेने के लिए क्या है योग्यता

    5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं/ इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को पास प्रतिशत में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है।

    इसके अलावा पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एलएलबी डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने यह डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ हासिल की हो। क्लैट 2025 में आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।

    कितना लगेगा शुल्क

    पिछले वर्ष के मुताबिक क्लैट एग्जाम के लिए जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 4000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा। सभी उम्मीदवार ध्यान रखें कि यह फीस पिछले वर्ष के अनुसार है, नया नोटिफिकेशन जारी होने के अगर शुल्क में बदलाव होता है तो उसे अपडेट कर दिया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई