Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2025 Registration: इस डेट से शुरू होंगे कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन, 1 दिसंबर को आयोजित होगा एग्जाम

    Updated: Tue, 09 Jul 2024 04:26 PM (IST)

    कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से क्लैट 2025 एडमिशन टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इस एग्जाम की तैयारियों में लगे हैं वे 15 जुलाई से 15 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर को करवाया जाएगा।

    Hero Image
    CLAT 2025 Registration 15 जुलाई से होंगे शुरू।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। लॉ क्षेत्र में ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिवर्ष कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है। सत्र 2025 एडमिशन के लिए कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of NLUs) की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया है। अधिसूचना के मुताबिक क्लैट 2025 के लिए एप्लीकेशन प्रॉसेस 15 जुलाई 2024 से शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 वर्षीय इंटीग्रेटेड लॉ डिग्री एवं 1 वर्षीय पीजी प्रोग्राम एलएलएम करने की चाह रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर भर सकते हैं। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 15 अक्टूबर 2024 तय की गई है।

    क्या है पात्रता

    5 वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का किसी भी स्ट्रीम से 12वीं/ इंटरमीडिएट न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को पास प्रतिशत में 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है। इसके अलावा पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए एलएलबी डिग्री 55 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त की हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों ने यह डिग्री 50 फीसदी अंकों के साथ हासिल की हो। क्लैट 2025 में आवेदन के लिए किसी भी प्रकार का आयु बंधन नहीं है।

    CLAT 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना आवश्यक है तभी आपका फॉर्म स्वीकार किया जाएगा। जनरल एवं ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 4000 रुपये और एससी/ एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3500 रुपये का भुगतान करना होगा।

    2 दिसंबर को आयोजित होगा एग्जाम

    क्लैट 2025 एडमिशन टेस्ट का आयोजन 2 दिसंबर को एक शिफ्ट में करवाया जाएगा। परीक्षा की टाइमिंग दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक रहेगी। परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन माध्यम से किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IIM Bangalore: आईआईएम बेंगलुरु ने डिजिटल बिजनेस और एंटरप्रेन्योरशिप यूजी कोर्स किया लांच, सितंबर 2024 से शुरू होंगी कक्षाएं

    comedy show banner
    comedy show banner