CLAT 2025 Counselling: 26 दिसंबर को जारी होगी फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट, इस डेट तक जमा करनी होगी फीस
क्लैट परीक्षा के लिए आयोजित होने वाली कांउसिलिंग के तहत पांच सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। पहली सूची 26 दिसंबर2024 को जारी की जाएगी। इसके बाद दूसरी सूची 10 और तीसरी 24 जनवरी 2025 केा जारी की जाएगी।अलग-अलग डेट्स में रिलीज होने वाली सूची के लिए फीस जमा करने की डेट्स भी डिफ्रेंट हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पोर्टल पर इसकी जांच कर लें।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। क्लैट परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। इस परीक्षा के लिए आयोजित होने वाली काउंसलिंग के लिए पहली अलॉटमेंट सूची 26 दिसंबर, 2024 को रिलीज की जाएगी। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities , NLUs) द्वारा यह आधिकारिक वेबसाइट https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2025/ पर रिलीज की जाएगी। अभ्यर्थी इसे सुबह 10 बजे पोर्टल पर देख सकते हैं।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT 2025) के लिए जारी हुए कांउसिलिंग शेड्यूल के अनुसार, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 09 दिसंबर, 2024 को शुरू की गई थी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 20 दिसंबर, 2024 तक का समय दिया गया था। उम्मीदवारों को इस निर्धारित अवधि के भीतर ही काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना था। इसके बाद ,अब 26 दिसंबर, 2024 पहली लिस्ट जारी की जाएगी। कैंडिडेट्स को इस सूची के तहत, फीस जमा करने और फ्रीज करने के लिए 04 जनवरी, 2025 तक का समय दिया जाएगा।
CLAT 2025 Counselling: ये है क्लैट एग्जाम काउंसिलिंग का फुल शेड्यूल
फर्स्ट अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि- 26 दिसंबर, 2024
सेकेंड अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि-10 जनवरी, 2025
थर्ड अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि- 24 जनवरी, 2025
चौथी अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने की तिथि- 20 मई, 2025
दूसरी लिस्ट 10 जनवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी। उम्मीदवारों को 16 जनवरी, 2025 तक फीस का भुगतान करके अन्य प्रक्रिया को पूरा करना होगा। तीसरी लिस्ट 24 जनवरी, 2025 को जारी होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 30 जनवरी, 2025 तक फीस जमा करनी होगी। बता दें कि इस काउंसिलिंग प्रक्रिया के तहत पांच अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। अभ्यर्थी इनकी फुल डिटेल देखने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
CLAT 2025 Counselling: क्लैट फर्स्ट सीट अलॉटमेंट लिस्ट की जांच करने के लिए फॉलो कर सकते हैं ये सिंपल स्टेप्स
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अब, होमपेज पर CLAT 2025 काउंसलिंग प्रथम आवंटन सूची लिंक पर क्लिक करें। नए पेज पर आवश्यक विवरण दर्ज करें। सबमिट पर क्लिक करते ही सीट आवंटन सूची स्क्रीन पर दिखाई देगी। आवंटन सूची की जांच करें और पेज को डाउनलोड करें । भविष्य के संदर्भ के लिए सूची का प्रिंटआउट लेकर रख लें।
बता दें कि क्लैट परीक्षा का आयोजन 1 दिसंबर, 2024 को किया गया था। इसके बाद 7 दिसंबर, 2024 को ही नतीजे जारी कर दिए गए थे। वहीं, अब परीक्षा के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।