Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CLAT 2023 Answer Key: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आसंर-की पर आपत्ति उठाने की लास्ट डेट आज, जानें कब जारी होगा रिजल्ट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Dec 2022 10:17 AM (IST)

    CLAT 2023 Answer Key क्लैट परीक्षा का आयोजन18 दिसंबर 2022 को हुआ था। यह परीक्षा देश भर के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 4 बजे के बीच एक ही पाली में किया गया था।

    Hero Image
    कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आसंर-की पर आपत्ति उठाने की लास्ट डेट आज है।

     एजुकेशन डेस्क। CLAT 2023 Answer Key: कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट आसंर-की पर आपत्ति उठाने की लास्ट डेट आज है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (Consortium of National Law Universities) आज 20 दिसंबर को क्लैट परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की के लिए ओपन ऑब्जेक्शन विंडो को बंद कर देगा। अब ऐसे में, जिन उम्मीदवारों को लगता है कि उनके आंसर-की जांच ठीक नहीं हुई है तो वे इसके लिए आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। अभ्यर्थियों को इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई भी एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 दिसंबर, 2022 को हुई थी परीक्षा

    CLAT 2023 परीक्षा का आयोजन18 दिसंबर को हुआ था। यह परीक्षा देश भर के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 127 परीक्षा केंद्रों पर कराई गई थीं। परीक्षा का आयोजन दोपहर 2 से 4 बजे के बीच एक ही पाली में किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल आंसर की रिलीज की गई थी। इसके बाद 19 दिसंबर, 2022 से उत्तरकुंजी पर आपत्तियां मांगी गई थी। 

    CLAT 2023: How to raise objections: क्लैट परीक्षा के लिए ऐसे उठाएं आपत्ति

    क्लैट परीक्षा के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट - consortiumofnlus.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद अपने क्लैट खाते में लॉग इन करें और 'आपत्तियां सबमिट करें' पर क्लिक करें। अब 'आपत्ति सबमिट करें' बटन पर क्लिक करें। इसके बाद 'आपत्ति का प्रकार', यानी, 'उत्तर कुंजी के बारे में' या 'प्रश्न के बारे में', जैसा उपयुक्त हो का चयन करें। अब अपना आपत्ति विवरण दर्ज करें और 'आपत्ति सबमिट करें' पर क्लिक करें। इसके बाद एक बार आपकी सभी आपत्तियां सबमिट हो जाने के बाद, भुगतान करने के लिए 'भुगतान करें' बटन पर क्लिक करें।

    24 दिसंबर को रिलीज होगी फाइनल आंसर-की

    क्लैट प्रोविनजल आंसर-की पर आपत्तियां एकत्र करने के बाद इनके आधार पर फाइनल उत्तर कुंजी रिलीज की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह 24 दिसंबर, 2022 को रिलीज की जाएगी। फाइनल उत्तर कुंजी के बाद नतीजों की घोषणा कर दी जाएगी। परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner