Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC Exam: सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू; इन बातों का रखें विशेष ध्यान

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:00 AM (IST)

    यूपीएससी की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन आज देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें।

    Hero Image
    सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज, केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आज आयोजित की जाएगी। देश के अलग-अलग राज्यों के केंद्रों पर परीक्षा होगी। सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 दो पालियों में आयोजित की जाएगी- पहली पाली सुबह 9.30 बजे से और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से। सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा। उम्मीदवारों को अपनी तस्वीर वाला एक वैध आईडी कार्ड भी लाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा में उपस्थित होने के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट आवंटित स्थल पर प्रस्तुत करना होगा। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनको परीक्षा के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। इसलिए वे यूपीएससी की ओर से निर्धारित एग्जाम गाइडलाइंस को अच्छे से पढ़ लें ताकि एग्जाम के दिन आप किसी भी प्रकार की होने वाली कठिनाई से बच सकें।

    एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र अभी से रख लें पास

    जो भी अभ्यर्थी यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम में भाग लेने जा रहे हैं वे अभी से एडमिट कार्ड की प्रति एवं एक वाली पहचान पत्र अपने पास रख लें और कल एग्जाम सेंटर पर साथ लेकर जाएं, बिना प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी।

    समय से पहले उपस्थिति करें सुनिश्चित

    अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर परीक्षा समय से कम से कम 30 से 60 मिनट पहले अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। तय समय के बाद किसी भी प्रकार से आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    इन बातों का रखें विशेष ध्यान

    एग्जाम सेंटर पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट- मोबाइल, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, ईयरफोन, माइक्रोफोन आदि एग्जाम सेंटर पर लेकर न जाएं। इस प्रकार के किसी भी गैजेट के इस्तेमाल करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा आप अपने साथ बॉल पॉइंट पेन एवं पानी की पारदर्शी बोतल लेकर जा सकते हैं।

    एग्जाम टाइमिंग

    यूपीएससी प्रीलिम एग्जाम का आयोजन कल यानी 16 जून को 2 शिफ्ट में संपन्न करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 2:30 से 4:30 बजे किया जाएगा।

    हिमाचल के मंडी मुख्यालय के संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। इस बारे में एसडीएम सदर मंडी ओम कांत ठाकुर ने शनिवार को आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि 16 जून को संबंधित परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक व राजनीतिक कार्यक्रम, जुलूस, रैलियों, नारेबाजी, धरना, प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा।