Civil Services: सिविल सेवा परीक्षा फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन जामिया ने किया शुरु, 208 सीटें हैं इस बार
Civil Services 2020 सभी चऱणों में सफल घोषित उम्मीदवारों में से फ्री कोचिंग के लिए घोषित 208 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Civil Services 2020: केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तैयारी के लिए दी जाने वाली फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु कर दिया है। सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी कर रहे ऐसे छात्र जो कि फ्री कोचिंग के लिए इच्छुक हैं, वे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ऑफिशियल वेबसाइट, jmicoe.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) द्वारा चलायी जा रही सिविल सर्विसेस प्रिलिम्स-कम-मेन एग्जाम फ्री कोचिंग के लिए ऑनलाइन अप्लीकेशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल 2020 को आरंभ हुई और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून 2020 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवारों को 650 रुपये का परीक्षा शुल्क जमा करना होगा जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है।
जामिया सिविल सर्विसेस एग्जाम फ्री कोचिंग के लिए छात्रों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के लिए तिथियों की निर्धारण विश्वविद्यालय ने अभी नहीं किया है और नोटिस के अनुसार इन तिथियों की घोषणा जल्द ही की जानी है।
सिविल सेवा परीक्षा फ्री कोचिंग के लिए ऐसे होगा सेलेक्शन
जेएमआई फ्री कोचिंग लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे जो कि संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा के पैटर्न के अनुरूप ही होंगे। पेपर 1 यानि सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप) के प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी भाषाओं में 60 प्रश्न होंगे। जबकि पेपर 2 निबंध में दो खण्डों में दिये गये टॉपिक्स में से दो पर निबंध लिखने होंगे। इस पेपर के लिए भाषा का माध्यम अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू निर्धारित किये गये हैं। सामान्य अध्ययन (ऑब्जेक्टिव टाइप) के प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग भी होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा। पेपर 1 प्राप्तांकों के आधार शॉर्टलिस्ट किये गये शीर्ष 1500 उम्मीदवारों के पेपर 2 का मूल्यांकन किया जाएगा।
देश के 6 शहरों - दिल्ली, श्रीनगर, लखनऊ, गुवाहाटी, बेगलूरू और मलप्पुरम (केरल) में आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा, जिसके लिए 30 अंक निर्धारित किये गये हैं।
सभी चऱणों में सफल घोषित उम्मीदवारों में से वर्ष 2020 के लिए फ्री कोचिंग के लिए घोषित 208 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा।
बता दें कि उम्मीदवार फ्री कोचिंग की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की वेबसाइट से फ्री कोचिंग के लिए आयोजित पिछले वर्षों की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
यहां करें जामिया सिविल सर्विसेस एग्जाम फ्री कोचिंग के लिए नोटिस डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।