CISF PET/PST Admit Card 2025: पीईटी और पीएसटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 26 सितंबर को होगी परीक्षा
सीआईएसएफ की ओर से CISF PET/PST 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। पीईटी और पीएसटी परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से संबंधित यहां देखें पूरी डिटेल्स।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए आज यानी 17 सितंबर को एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों को CISF Constable Tradesmen PET/PST एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार था, अब वे उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन के कुल 1161 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
इस दिन होगी पीईटी और पीएसटी परीक्षा
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से CISF Constable Tradesmen PET/PST परीक्षा का आयोजन 26 सितंबर, 2025 को किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और निर्धारित आईडी को लाना अनिवार्य है। साथ ही सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड में दी गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ें। साथ ही परीक्षा वाले दिन परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से एक या दो घंटे पहले पहुंचने का प्रयास करें।
CISF PET/PST Admit Card 2025: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
कॉन्सटेबल ट्रेड्समैन पीईटी और पीएसटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- पीईटी और पीएसटी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर CISF PET/PST Admit Card 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- अब निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: JKSSB Exam 2025: जेकेएसएसबी ने स्थगित की जेई इलेक्ट्रिकल और सिविल की परीक्षा, अब इस दिन होगी परीक्षा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।