CISCE ISC Result 2022: आइएससी (12वीं) के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से देखें अपना परिणाम cisce.org पर
CISCE ISC Result 2022 Announced आइएससी (कक्षा 12) की दो चरणों में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्ज ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CISCE ISC Result 2022 Announced: काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) द्वारा आइसीएसई बोर्ड के 12वीं के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। काउंसिल द्वारा आइएससी 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 24 जुलाई 2022 शाम की गई। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षाएं दी हैं, वे सीआइएससीई के आधिकारिक वेबसाइट (www.cisce.org) पर जाकर अपना परिणाम और विषयवार प्राप्तांक देख सकते हैं। बता दें कि इससे पहले सीआइएससीई द्वारा आइसीएसई यानि कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा 17 जुलाई 2022 को की गई थी।
इस लिंक से देखें सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022
इन स्टेप में देखें सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022
स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें अपना देखें सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022 ऑनलाइन देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने के बाद कक्षा 12 परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर स्टूडेंट्स को अपने कोर्स का चुनाव करने के बाद अपनी यूआइडी और इंडेक्स नंबर के साथ-साथ स्क्रीन पर दिए गए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपना परिणाम स्क्रीन पर देख सकेंगे।
सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022: 18 स्टूडेंट्स की आई टॉप रैंक, लड़कियों ने मारी बाजी
सीआइएससीई द्वारा आइएससी 12वीं रिजल्ट 2022 की घोषणा के साथ-साथ जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक वर्ष 2021-22 के लिए दो चरणों (टर्म 1 और टर्म 2) में आयोजित की गई बोर्ड परीक्षाओं परीक्षाओं में 18 स्टूडेंट्स की टॉप रैंक आई है। इन स्टूडेंट्स को 99.75 फीसदी मार्क्स मिले हैं। वहीं, इसके बाद दूसरी रैंक 58 स्टूडेंट्स को मिली है, जिन्हें 99.5 फीसदी अंक मिले। इसके बाद, 78 छात्र-छात्राओं को 99.25 फीसदी अंकों के साथ तीसरी रैंक प्राप्त हुई है। इसी प्रकार, इस बार की आइएससी की परीक्षाओं में लड़कियों ने उत्तीर्ण होने के मामले में बाजी मारी है। इस 99.52 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं। हालांकि, छात्र भी बेहद कम अंतर से सफल हुए हैं।
सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022: इस फॉर्मूले से तैयार हुआ परिणाम
दूसरी तरफ, दो चरणों में आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीआइएससीई आइएससी रिजल्ट 2022 तैयार किए जाने के फॉर्मूले को लेकर बोर्ड सचिव गैरी अराथून ने कहा कि ज्योमिट्रिकल, मेकेनिकल ड्राइंग और आर्ट जैसे विषयों को छोड़कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा किया गया है। फिर इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर में जोड़ा गया है और प्रत्येक विषय के फाइनल मार्क्स में प्रैक्टिकल / प्रोजेक्ट के मार्क्स जोड़े गए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।