LIVE CISCE 10th 12th Result 2025 OUT: ICSE एवं ISC रिजल्ट results.cisce.org पर घोषित, 10वीं में 99.47 और 12वीं में 98.19% स्टूडेंट्स सफल
सीआइएससीई बोर्ड से क्लास 10 और क्लास 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन निर्णायक साबित हुआ। सीआईएससीई की ओर से रिजल्ट (Live CISCE ISC, ICSE Results 2025 Updates) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं होगा तो वे इम्प्रूवमेंट एग्जाम में भाग लेकर परिणाम में सुधार कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) की ओर से सत्र 2023-24 के लिए ICSE (क्लास 10) और ISC (क्लास 12) का रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org एवं results.cisce.org पर जारी किया गया है। नतीजे जारी होने के बाद अब स्टूडेंट्स UID और इंडेक्स नंबर दर्ज करके मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही स्टूडेंट्स Digilocker के माध्यम से भी परिणाम चेक कर सकते हैं।
इस वर्ष 99,551 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से 98578 ने सफलता प्राप्त की है।
इस वर्ष ICSE का रिजल्ट 99.47% और ISC का 98.19 फीसदी दर्ज किया गया है। इस वर्ष भी लड़कियों ने रिजल्ट में बाजी मारी है। जहां Boys पास प्रतिशत 98.64% वहीं Girls का पास पर्सेंटेज 99.45% दर्ज किया गया है।
- cisce रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट cisce.org विजिट करें।
- अब Course में ISC या ICSE चुनें।
- UID, Index No और Captcha भरकर Show Result पर क्लिक करें।
- अब आप अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
- इसके बाद प्रिंट रिजल्ट बटन पर क्लिक करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर से भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए QR कोड को स्कैन करें।
Congratulations to all #CISCE, #ICSE Class X and #ISC Class XII students! Your 2025 results are now available on #DigiLocker. Access your results quickly and securely. https://t.co/tatAelhw7U pic.twitter.com/GscIF7vZDQ
— DigiLocker (@digilocker_ind) April 30, 2025
लिंक 1: cisce.org
लिंक 2: results.cisce.org
.jpg)
रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को UID, Index No. एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
रिजल्ट डायरेक्ट लिंक: https://tmgr-98fkj2l4xmvz7q2wa9pl.trafficmanager.net/
सीआइएससीई की ओर से 10th एवं 12th क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे चेक करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
रिजल्ट का लिंक कुछ ही पलों में एक्टिव होने वाला है।
रिजल्ट के लिए CISCE’s office at Sector VI, Pushp Vihar, Saket, New Delhi 110017 में प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। कुछ ही मिनटों में नतीजे जारी कर दिए जायेंगे।
परिणाम की घोषणा में कुछ ही मिनट शेष बचे हैं। 11 बजे लिंक एक्टिव हो जायेगा।
डिजिलॉकर से रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को पहले results.digilocker.gov.in पर जाना है।
इसके बाद रिजल्ट से संबंधित विकल्प पर जाना है।
इंडेक्स नंबर, विशिष्ट आईडी, जन्म तिथि (प्रवेश पत्र के अनुसार) दर्ज करनी है
इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसकी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स एवं उनके माता-पिता रिजल्ट CISCE की वेबसाइट cisce.org पर मेनू लिंक पब्लिक सर्विसेज का उपयोग करके कक्षा 10वीं ICSE, 12वीं ISC परिणामों की रीचेकिंग के लिए आवेदन कर सकेंगे। उपयोगकर्ता को पंजीकृत ईमेल पते और पासवर्ड का उपयोग करके CISCE सेवा पोर्टल पर लॉगिन करें पर क्लिक करना होगा। जिनके पास खाता नहीं है, वे अभी पंजीकरण करें पर क्लिक करके एक खाता बना सकते हैं। स्कूलों के प्रमुख CAREERS पोर्टल के माध्यम से अपने स्कूल के उम्मीदवारों के परिणामों की पुनर्जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। 30 अप्रैल 2025 को परिणामों की घोषणा के बाद रीचेक मॉड्यूल सक्रिय हो जाएगा, और 4 मई, 2025 तक उपलब्ध रहेगा। इसके बाद आईसीएसई या आईएससी परीक्षा वर्ष 2025 के परिणामों की पुनर्जांच के लिए कोई और अनुरोध नहीं किया जाएगा।
ICSE ISC Result 2025 जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी कर दी जाएगी।
CISCE की ओर से कुछ ही देर में ICSE & ISC Year 2025 Result की घोषणा कर दी जाएगी।
CISCE की ओर से रिजल्ट जारी होते ही डायरेक्ट लिंक इन साइट्स पर एक्टिव हो जायेगा।
- cisce.org
- results.cisce.org
नतीजे जारी होने के बाद अगर किसी स्टूडेंट्स को लगता है कि उसे कम मार्क्स मिले हैं तो वह अपनी आंसर-शीट्स की रिचेकिंग करा सकता है।
रिजल्ट की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट-कम-सर्टिफिकेट की डिजिटल कॉपी डिजिलॉकर digilocker.gov.in पर या इसके मोबाइल एप पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।
CISCE द्वारा ISCE और ISC रिजल्ट Links को एक्टिव किए जाने के बाद उन्हें अपने सम्बन्धित क्लास के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नए पेज पर अपना कोर्स, UID और इंडेक्स नंबर की डिटेल भरकर सबमिट करनी होगी।
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) की ओर से ICSE (क्लास 10) और ISC (क्लास 12) रिजल्ट सुबह 11 बजे जारी कर दिया जायेगा। नतीजों को लेकर डेट एवं समय की डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर साझा की जा चुकी है।

