Chhattisgarh TET Result 2019: रिजल्ट घोषित, cgvyapam.choice.gov.in पर करें चेक
Chhattisgarh TET Result 2019 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGPEB ने 24 जून 2019 को छत्तीसगढ़ टीईटी रिजल्ट 2019 घोषित किया है।
अटल नगर (छत्तीसगढ़), जेएनएन। Chhattisgarh TET Result 2019: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, CGPEB ने 24 जून, 2019 को छत्तीसगढ़ टीईटी परिणाम 2019 घोषित किया है। जो उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे रिजल्ट CGPEB की ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in के माध्यम से देख सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 10 मार्च, 2019 को आयोजित की गई थी। बोर्ड ने फाइनल रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की है।
Chhattisgarh TET Result 2019 को ऐसे चेक करें
स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2 - होम पेज पर बाईं ओर TET Box पर उपलब्ध रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर एंटर करना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 - आपका रिजल्ट स्क्रीन पर उपलब्ध होगा।
स्टेप 5 - रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
शिक्षक पात्रता परीक्षा राज्य में प्राथमिक स्तर और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को भरने के लिए आयोजित की गई। इसके लिए लिखित परीक्षा दो शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से 4.45 बजे तक। सभी योग्य उम्मीदवारों को अंकों के आधार पर नियुक्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।