Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhattisgarh CG SET 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, यहां से कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Tue, 14 May 2024 09:06 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए 9 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से किया जा सकता है। सीजी एसईटी 2024 का आयोजन 7 जुलाई को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा।

    Hero Image
    Chhattisgarh CG SET 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CG SET) 2024 एग्जाम की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन, रायपुर की ओर से सीजी एसईटी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 9 जून 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक अभ्यर्थी इस एग्जाम में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अलावा आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    • आवेदन शुरू होने की तिथि: 13 मई 2024
    • एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि: 9 जून 2024
    • आवेदन में करेक्शन करने की तिथि: 10 से 12 जून 2024
    • परीक्षा की तिथि: 21 जुलाई 2024

    कैसे करें आवेदन

    छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाना है। वेबसाइट के होम पेज पर आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको उच्च शिक्षा संचालनालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा (CGSET24) - 2024 पर क्लिक करके अगले पेज पर जाना है और Online Application Form लिंक पर क्लिक करना होगा।

    इसके बाद अभ्यर्थी पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें। अब अन्य डिटेल भरें और अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

    CG SET Application 2024- डायरेक्ट लिंक

    दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

    सीजी व्यापम की ओर से परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को दो शिफ्ट में करवाया जाएगा। पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से 11:15 बजे तक और पेपर 2 का आयोजन 2 बजे से 4:15 तक किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- IGI AVIATION Recruitment 2024: आईजीआई एविएशन में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 22 मई तक कर सकते हैं अप्लाई