Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरव्यू में कैसे करें इंप्रेस?, इन वेबसाइट्स से मिलेगी मदद

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Mon, 30 Dec 2019 09:58 AM (IST)

    यह एक ऐसी वेबसाइट है जहां इंटरव्यू क्रैक करने से संबंधित सभी तरह की सलाह दी गई हैं। साथ ही यहां पर आपको जॉब सर्चिंग रेज्यूमे और करियर सलाह से संबंधित टूल्स भी मिलेंगे।

    इंटरव्यू में कैसे करें इंप्रेस?, इन वेबसाइट्स से मिलेगी मदद

    नई दिल्ली, जेएनएन। जॉब के लिए इंटरव्यू कभी भी आसान नहीं होता है, क्योंकि आपको पता नहीं होता है कि इसमें किस तरह के सवाल पूछे जाएंगे? बॉडी लैंग्वेज कैसी होनी चाहिए? किस सवाल का कैसे जवाब देना चाहिए आदि। लेकिन कुछ वेबसाइट्स हैं, जो इंटरव्यू की तैयारी में आपकी मदद कर सकती हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द इंटरव्यू गाइज (The Interview Guys)

    यह एक ऐसी वेबसाइट है, जहां इंटरव्यू क्रैक करने से संबंधित सभी तरह की सलाह दी गई हैं। साथ ही, यहां पर आपको जॉब सर्चिंग, रेज्यूमे और करियर सलाह से संबंधित टूल्स भी मिलेंगे। अगर आप केवल इंटरव्यू की तैयारी करना चाहते हैं, तो सीधे इंटरव्यू सेक्शन पर जा सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग फील्ड जैसे कि सेल्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, मार्केटिंग आदि में किस तरह के टेक्निकल सवाल पूछे जाते हैं, उससे संबंधित टिप्स और सलाह दी गई हैं। इसके अलावा, इसके यूट्यूब चैनल पर भी जा सकते हैं, जहां इंटरव्यू की तैयारी से संबंधित उपयोगी टिप्स मिलेंगी।

    वेबसाइट: https://theinterviewguys.com

    हायरफनेल्स क्वैश्चंस बैंक (Hirefunnel's Question Bank)

    अलगअलग जॉब फील्ड से संबंधित इंटरव्यू भी भिन्न-भिन्न होते हैं और उसमें उसी के हिसाब से सवाल भी पूछे जाते हैं। यहां पर सवालों का बड़ा डाटाबेस है। ये सवाल अलग-अलग फील्ड (कॉपी राइटिंग, सेल्स, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग आदि) में पूछे जाने वाले सवालों पर आधारित है। यह जॉब इंटरव्यू की तैयारी के लिए उपयोगी हो सकता है। इसमें इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 300 से अधिक कॉमन क्वैश्चंस को भी शामिल किया गया है। सवालों के बेहतर आंसर क्या हो सकते हैं, उससे जुड़े वीडियोज भी देख सकते हैं।

    वेबसाइट: https://hirefunnel.io

    गैनलो (Gainlo)

    यह भी इंटरव्यू की प्रैक्टिस के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म है, लेकिन इसे इंजीनियरिंग के प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखकर ही डेवलप किया गया है। इसमें इंटरव्यू के लिए स्काइप की मदद ली जाती है। यह इंटरव्यू की प्रैक्टिस के आधार पर तुरंत आपको फीडबैक देता है। इससे आपको इंटरव्यू की प्रैक्टिस को सुधारने में आसानी होगी।

    वेबसाइट: http://www.gainlo.co

    इंटरव्यू स्कूल (Interview School)

    यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित मॉक वीडियो इंटरव्यू प्लेटफॉर्म है। आप यहां पर मॉक वीडियो इंटरव्यू की प्रैक्टिस कर सकते हैं, फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से इंटरव्यू को रेट यानी माक्र्स दिया जाएगा। हालांकि इसके फ्री वर्जन में बेसिक वीडियो इंटरव्यू को भी शामिल किया गया है, जिसमें 10 सबसे कॉमन क्वैश्चंस हैं। सवालों का आंसर देने से पहले पांच सेकंड का समय मिलता है, ताकि बेहतर तरीके से जवाब दे सकें। फिर यह एप पूरे इंटरव्यू को रिकॉर्ड कर लेता है और एआइ की मदद से उसे एनालाइज करता है। आप चाहें, तो खुद भी इंटरव्यू को रिव्यू कर सकते हैं।

    वेबसाइट: https://interviewschool.com