Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्वॉइन करने से पहले जान लें कंपनी की पूरी हिस्ट्री, जॉब सर्च करने में मदद करेंगी ये एप्स

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Tue, 12 Nov 2019 09:45 AM (IST)

    कंपनी कैसी है? वहां के एंप्लायीज की उस कंपनी के बारे में क्या राय है? क्या आपको ग्रोथ मिलेगी या नहीं? इस तरह के सवालों का जवाब तलाशने के लिए कई एप्स ह ...और पढ़ें

    Hero Image
    ज्वॉइन करने से पहले जान लें कंपनी की पूरी हिस्ट्री, जॉब सर्च करने में मदद करेंगी ये एप्स

    नई दिल्ली, जेएनएन। आप जॉब चेंज करना चाह रहे हैं, लेकिन आपको सही विकल्प नहीं मिल रहा है या फिर जिस कंपनी को ज्वाइन करना चाह रहे हैं, उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पा रही है, तो आइए जानते हैं, कुछ ऐसी ही साइट्स के बारे में, जो आपके लिए बहुत काम की हो सकती हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसी है कंपनी

    जब आप कोई नई कंपनी ज्वाइन करने जाते हैं, तो सबसे पहले मन में यही सवाल आता है कि कंपनी कैसी है? वहां के एंप्लायीज की उस कंपनी के बारे में क्या राय है? क्या आपको ग्रोथ मिलेगी या नहीं? इस तरह के सवालों का जवाब तलाशने के लिए ग्लासडोर की साइट पर विजिट कर सकते हैं। कंपनी आपके प्रोफाइल के हिसाब से काम करने लायक है या नहीं और आपको कितनी सैलरी मिल सकती है, इसकी जानकारी आप यहां से हासिल कर सकते हैं। साथ ही, आप यहां पर उस कंपनी से संबंधित रिव्यूज भी पढ़ सकते हैं। इसके अलावा, यह जॉब सर्च के लिहाज से भी बेहतरीन प्लेटफॉर्म है। यहां एडमिनिस्ट्रेटिव, बिजनेस, कंस्ट्रक्शन, कंसल्टेंट, कस्टमर सर्विस, इंजीनियरिंग, फाइनेंस, हेल्थकेयर, आइटी, सेल्स, शिपिंग, सॉफ्टवेयर से संबंधित नौकरियों को सर्च कर सकते हैं। अगर किसी जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे हैं, तो यहां जान सकते हैं कि मार्केट के हिसाब से आपकी सैलरी कितनी हो सकती है।

    www.glassdoor.co.in

    कमाई करें कैलकुलेट

    जब आप फ्रीलांस वर्क करते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि किस वर्क के लिए कितना पे किया जाना चाहिए। उदारहण के तौर पर, अगर आप घर बैठे सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का कार्य करते हैं, तो इसके लिए आपको घंटे या फिर दिन के हिसाब से कितना पे किया जाना चाहिए, उसे आप व्हाट इज माई डे रेट साइट पर कैलकुलेट कर सकते हैं। यह आपको बताता है कि मार्केट में आपके कार्य की कीमत कितनी है।

    कितनी होगी सैलरी

    जब आप पहली बार जॉब सर्च के लिए जाते हैं, तो आपको पता नहीं होता है कि इंटरव्यू के दौरान कितनी सैलरी बतानी चाहिए। ऐसी स्थिति में होम वर्क करना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। अपने प्रोफाइल से संबंधित सैलरी के बारे में जानने के लिए पेस्केल की मदद ले सकते हैं। इसकी मदद से आप अपने लोकेशन और फील्ड के हिसाब से जान सकते हैं कि आपको कितनी सैलरी मिल सकती है। इसके अलावा, एक ही फील्ड से संबंधित कंपनी एक ही प्रोफाइल के लिए कितनी सैलरी ऑफर करती है यह जानकारी भी इस साइट्स से मिल जाएगी। इस तरह आप इंटरव्यू के दौरान सैलरी के बारे में अच्छे से बता पाएंगे।

    www.payscale.com