Chandigarh TGT Result 2024: चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां से डाउनलोड करें PDF
चंडीगढ़ ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) भर्ती के 303 रिक्त पदों पर परीक्षा का आयोजन 22 से 28 जून 2024 तक करवाया गया था। इसके बाद अब डिपार्टमेंट की ओर से परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज से नतीजे चेक कर सकते हैं। रिजल्ट विषयानुसार अलग अलग जारी किया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन की ओर से ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) के 303 रिक्त पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट chdeducation.gov.in पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके विषयानुसार रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
इस तरीके से चेक करें रिजल्ट
- चंडीगढ़ टीजीटी भर्ती 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको नए पोर्टल पर जिस विषय का रिजल्ट चेक करना उसके लिए निर्धारित प्रोविजनल मेरिट लिस्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।
पीडीएफ में दर्ज है ये डिटेल
रिजल्ट में चयनित उम्मीदवारों रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर, नाम, पिता का नाम, कैटेगरी, जेंडर, मार्क्स, टोटल मार्क्स आदि जानकारी दर्ज है। अभ्यर्थी अपने रिजल्ट तक डायरेक्ट पहुंचने के लिए पहले पीडीएफ ओपन करें। इसके बाद cntl+F दबाएं और सर्च बार में अपना नाम दर्ज करें। इसके बाद आप अपने रिजल्ट तक सीधे पहुंच जाएंगे।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में होना होगा शामिल
जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती में सफलता प्राप्त करेंगे उनको अंतिम चरण डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन में उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से शामिल होना होगा। इस चरण में सफल अभ्यर्थियों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।