CGTET Admit Card 2024: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम 23 जून को होगा आयोजित
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2024) का आयोजन राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 23 जून को किया जायेगा। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अब उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आवेदनकर्ता तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET 2024) में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की ओर से इस एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किये गये हैं। अभ्यर्थी तुरंत ही वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक पर लॉग इन डिटेल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं से डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
- छत्तीसगढ़ टीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सीजी टीईटी 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
छत्तीसगढ़ टीईटी एग्जाम का आयोजन 23 जून 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। इसलिए अभ्यर्थी जिस दिन एग्जाम देने केंद्र पर जाएं तो एक प्रवेश पत्र एवं वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ। पहचान पत्र एवं एडमिट कार्ड के बिना आपको एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी और आप परीक्षा देने से वंचित हो जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
सीजी टीईटी में दो प्रश्न पत्र होते हैं। पहली से 5वीं कक्षा तक के लिए पेपर 1 का आयोजन किया जाता है वहीं 6ठी से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए अभ्यर्थी को 1 अंक प्रदान किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए किसी भी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।