Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGPSC SSE Admit Card: 9 फरवरी को होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा, एडमिट कार्ड psc.cg.gov.in पर जारी

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 12:26 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा में उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र के साथ-साथ एक वैलिड फोटोआईडी कार्ड भी लेकर जाना अनिवार्य होगा। इसके तहत अभ्यर्थी ड्राइविंग लाइसेंस वोटरआईडी कार्ड आधार कार्ड या फिर पासपोर्ट लेकर जा सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि बिन वैलिड फोटोआईडी कार्ड के सेंटर पर एंट्री नहीं मिलेगी। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।

    Hero Image
    CGPSC SSE 2024: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा दो पालियों में होगी आयोजित Image-freepik

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। राज्य लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर रिलीज किए गए हैं। परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार पोर्टल से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षार्थियों को जरूरी डिटेल्स, जैसे- रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करनी होगी। इसके बाद, हॉल टिकट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीजीपीएससी की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी, 2025 को किया जाएगा। यह एग्जाम दो पालियों में संचालित की जाएगी। इसके अनुसार, पहली शिफ्ट 10 से 12 बजे होगी, जिसमें जनरल स्टडीज से जुड़े क्वैश्चन पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरी पाली 3 से 5 बजे तक होगी, इसमें एप्ट्टीयूट से जुड़े सवाल होंगे। आयोग की ओर से इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। इसके मुताबिक, यह परीक्षा 33 जिलों में आयोजित की जाएगी, इनमें सरगुजा, कोरिया, बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, उत्तर बस्तर, कांकेर, नारायणपुर, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, मोहला, मानपुर सहित अन्य जिलों में कराई जाएगी। वहीं, परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र परीक्षा से दस दिन पहले जारी होंगे, जो कि आज रिलीज कर दिए गए हैं। परीक्षार्थी इसे नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं।

    Image-freepik

    How to download CGPSC SSE Admit Card: छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाना होगा। अब होमपेज पर एसएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। एडमिट कार्ड जांचें और डाउनलोड करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। NEET UG 2025: आज जारी हो सकता है नीट यूजी नोटिफिकेशन, आवेदन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं, पढ़ें सब डिटेल

    छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसमे दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और उसके अनसार ही सेंटर पर पहुंचे। नियमों की अनदेखी करने वाले अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी। प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेन एग्जाम में शामिल होना होगा। 

    यह भी पढ़ें: NEET UG 2025: आज जारी हो सकता है नीट यूजी नोटिफिकेशन, आवेदन के लिए APAAR ID जरूरी नहीं, पढ़ें सब डिटेल