Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGPEB Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में टीचर के पदों पर निकली भर्ती, vyapam.cgstate.gov.in पर कर सकते हैं आवेदन

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 09 May 2023 07:27 PM (IST)

    CGPEB Recruitment 2023 छत्तीसगढ़ व्यापम की ओर से 12 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 23 मई तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    CGPEB Recruitment 2023: 12 हजार टीचर के पदों पर 23 मई तक कर सकते हैं आवेदन।

    CGPEB Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, रायपुर की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के जरिये व्याख्याता, शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) एवं सहायक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) के कुल 12489 रिक्त पदों को भरा जायेगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया सकता है, ऑफलाइन माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 23 मई 2023 निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGPEB Recruitment 2023: क्या है योग्यता एवं मापदंड

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने स्नातक, डीएलएड, बीएड, बीएलएड सहित अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए। इसके साथ उम्मीदवारों को टीईटी उत्तीर्ण होना चाहिए भर्ती से जुड़ी विस्तृत योग्यता एवं मापदंड की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

    CGPEB Recruitment 2023: भर्ती विवरण

    उम्मीदवारों को बता दें कि भर्ती कुल 12489 पदों पर निकाली गयी है जिसमें से व्याख्याता पद पर वाणिज्य के लिए 66, गणित के लिए 147 पद एवं भौतिकी के लिए 219 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा शिक्षक के 5772 पदों एवं सहायक शिक्षक के 6285 रिक्त पदों पर भर्ती की जायेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन पत्र छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर 6 मई से उपलब्ध करवा दिए गए हैं।

    CGPEB Recruitment 2023: कब आयोजित होगी परीक्षा

    जो उम्मीदवार निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया में भाग लेंगे उनके लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 10 जून 2023 को संभावित है। जो उम्मीदवार पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भरेंगे उनके एडमिट कार्ड छत्तीसगढ़ व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किये जायेंगे। एडमिट कार्ड परीक्षा के कुछ दिन पूर्व 2 जून को जारी किये जायेंगे। उम्मीदवार ध्यान रखें कि जब वे परीक्षा केंद्र पर जाएँ तो एडमिट कार्ड एवं एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएँ, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं दी जाएगी।