CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट में किसने मारी बाजी, यहाँ से देखें डिटेल
CGBSE Result 2023 छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 10वीं का पास प्रतिशत 75.05 एवं 12वीं का 79.96 फीसदी रहा है। इस बार पास प्रतिशत में लड़कियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है।

CGBSE Result 2023: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से क्लास 10th एवं 12th का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी कर दिया गया है। कक्षा 10वीं एवं 12वीं का रिजल्ट छत्तीसगढ़ बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in एवं results.cg.nic.in पर जारी किया गया है जहां से छात्र-छात्राएं अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा घोषित किया गया है। रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर एवं कैप्चा कोड भरकर सबमिट करना होगा। रिजल्ट जारी होने के साथ ही बोर्ड की ओर से पास पर्सेंटेज भी जारी कर दिया गया है।
CGBSE Result 2023: क्या रहा पासिंग पर्सेंटेज
छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं एवं 12वीं दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष 12वीं कक्षा का रिजल्ट 75.5 फीसदी रहा है। इसके अलावा 10वीं कक्षा का पासिंग प्रतिशत 79.96 फीसदी रहा है।
CGBSE Result 2023: लड़कियों ने किया बेहतर प्रदर्शन
सीजी बोर्ड 2023 रिजल्ट घोषित कर दिया गया है और इस वर्ष भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। इस वर्ष कक्षा 10वीं का रिजल्ट 75.5 प्रतिशत रहा है। इसमें से लड़कियों का उत्तीर्ण पर्सेंटेज 79.16 फीसदी रहा है वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 70.26 फीसदी रहा है। वहीं अगर 12वीं कक्षा की बात करें तो इस बार लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 83.64 रहा है तो लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 75.36 फीसदी रहा है।
CGBSE Result 2023: क्या रहा था पिछले वर्ष का रिजल्ट
पिछले वर्ष की बात करें तो कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं दोनों की कक्षाओं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। पिछले वर्ष 12वीं के रिजल्ट में 79.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे जिसमें से 81.15 प्रतिशत छात्राएं एवं 77.03 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इसके अलावा कक्षा दसवीं का रिजल्ट 74.23 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे जिसमें से बालिकाओं का रिजल्ट 78.प्रतिशत रहा था वहीं बालकों का रिजल्ट 69.07 फीसदी रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।