CGBSE Re-evaluation Result 2025: सीजीबीएसई ने जारी किया कक्षा 10वी और 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें जल्द डाउनलोड
छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल हुए थे तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट 03 जुलाई को जारी कर दिया गया है। जो छात्र पुनर्मूल्यांकन परीक्षा में उपस्थित हुए थे, अब वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना फाइनल रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर दर्ज अनिवार्य है।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) की ओर से कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन उन छात्रों के लिए किया गया था, जो परीक्षा में प्राप्त अंक से संतुष्ट नहीं थे। बता दें, कक्षा दसवीं की सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा 03 से 24 मार्च और कक्षा बारहवीं की सीजीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 01 से 28 मार्च तक आयोजित कराई गई थी, जिसका रिजल्ट 07 मई, 2025 को जारी किया गया था। सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के पश्चात छात्र 15 दिनों के भीतर सीजीबीएसई पुनर्मूल्यांकन परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
CGBSE Re-evaluation Result 2025: ऐसे करें चेक
सीजीबीएसई कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर कक्षा दसवीं या बारहवीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर लें।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
सीजीबीएसई कक्षा दसवीं व बारहवीं पुनर्मूल्यांकन परीक्षा में यदि छात्रों के पिछले अंकों से दस प्रतिशत का इजाफा होता है, तो छात्रों को संशोधित प्रमाण-पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों को अपना पुराना प्रमाण-पत्र विद्यालय में जमा करवाना होगा। लेकिन यदि पुनर्मूल्यांकन की परीक्षा में पिछले अंकों से दस प्रतिशत का इजाफा नहीं होता है, तो छात्रों को नया प्रमाण-पत्र प्रदान नहीं किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।