Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE Date sheet 2025: छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी, जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा

    Updated: Tue, 10 Dec 2024 01:03 PM (IST)

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2025 के लिए डेट शीट जारी कर दी गई है। टाइम टेबल के अनुसार क्लास 10th की बोर्ड परीक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    CGBSE Date sheet 2025: सब्जेक्ट एवं डेट के अनुसार यहां से पाएं पूरा टाइम टेबल।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) रायपुर की ओर से 10th, 12 बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल (CG board Date sheet 2025) जारी कर दिया गया है। टाइम टेबल के अनुसार दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च से 24 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी वहीं बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Board Time Table 2025: विषयवार जानें एग्जाम डेट

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। आप इस पेज से डेट एवं विषय के अनुसार जान सकते हैं कि किस डेट में किस सब्जेक्ट की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

    हाई स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा टाइम टेबल 2025

    विषय (कोड) परीक्षा तिथि
    प्रथम भाषा- हिन्दी (070) 03 मार्च 2025
    द्वितीय भाषा अंग्रेजी (080) 05 मार्च 2025
    गणित (100) 07 मार्च 2025
    विज्ञान (200) 10 मार्च 2025
    व्यावसायिक पाठ्यक्रम- आर्गनॉइज्ड रिटेलिंग (901), इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (902), आटोमोवाईल-सर्विस टेक्नीशियन (903), हेल्थ केयर (904), एग्रीकल्चर (905), मिडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (906). टेली कम्यूनिकेशन (907), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस [BFSI] (908), ब्यूटी एण्ड वेलनेस (909), इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर (910) 12 मार्च 2025
    सामाजिक विज्ञान (300) 17 मार्च 2025
    तृतीय भाषा-

    संस्कृत (090), मराठी (071), उर्दू (072), पंजाबी (073), सिंधी (074), वंगाली (075), गुजराती (076), तेलगू (077), तमिल (078), मलयालम (079), कन्नड (081), उड़िया (082)

    21 मार्च 2025
    केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत (161), केवल मूक तथा बधिर छात्रों के लिए ड्राईग एंड पेंटिंग (162) 24 मार्च 2025

    सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा टाइम टेबल 2025

    विषय (कोड) परीक्षा तिथि
    हिन्दी (010/810) 01 मार्च 2025
    अंग्रेजी (020/820) 04 मार्च 2025
    इतिहास (101), व्यवसाय अध्ययन (302), कृषि विज्ञान के तत्व एवं गणित (410), ड्राईग एंड पेंटिंग (510). आहार एवं पोषण (फूड एण्ड न्यूट्रीशन) (610) 06 मार्च 2025
    संस्कृत (030/830) 08 मार्च 2025
    भूगोल (102), भौतिक शास्त्र (201) 11 मार्च 2025
    समाज शास्त्र (104) 12 मार्च 2025
    राजनीति विज्ञान (103), रसायन शास्त्र (202), लेखा शास्त्र (301), फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र (420), वस्तु चित्रण एवं आलेखन (520), शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा (फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड) (620) 18 मार्च 2025
    गणित (204/804), कम्प्यूटर एप्लीकेशन (कला एवं वाणिज्य) (151), भारतीय संगीत (161), चित्रकला (162), नृत्य कला (163), स्टेनो टायपिंग (164), कृषि (कला) (165). गृह विज्ञान (कला) (168), वाणिज्यिक गणित (169/869). औद्योगिक संगठन के मूल तत्व (332) 22 मार्च 2025
    जीव विज्ञान (203/803) अर्थशास्त्र (303) पशुपालन, दुग्ध प्रौद्योगिकी मतस्य एवं कुक्कट पालन (430), भारतीय कला का इतिहास (530). विज्ञान के तत्व (631) 24 मार्च 2025
    रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट (951), इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (952), आटोमोवाईल सर्विस टेक्निशियन (953), हेल्थ केयर (954), एग्रीकल्चर (955), मीडिया एण्ड इंटरटेनमेंट (956), टेलीकम्यूनिकेशन (957), बैंकिग फाइनेंसियल सर्विसेस एण्ड इन्शुरेंस (BFSI) (958), व्यूटी एण्ड वेलनेस (959), इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर (960) 26 मार्च 2025
    मराठी (031/831), उर्दू (032/832), पंजाबी (033/833), सिंधी (034/834), वंगाली (035/835), गुजराती (036/836), तेलगू (037/837), तमिल (038/838), मलयालम (039/839), कन्नड़ (041/841), उड़िया (042/842) 27 मार्च 2025
    मनोविज्ञान (105) 28 मार्च 2025

    एक शिफ्ट में संपन्न होंगी बोर्ड परीक्षा

    छत्तीसगढ़ बोर्ड की ओर से सेकेंडरी एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का आयोजन केवल एक शिफ्ट में करवाजे जायेगा। छात्रों को परीक्षा कक्ष में सुबह 9 बजे तक पहुंचना होगा, इसके बाद सुबह 9:5 पर उत्तर पुस्तिका वितरण किया जायेगा। अध्ययन हेतु प्रश्न पत्र का वितरण प्रातः 9:10 बजे किया जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स सुबह 9:15 से लेकर दोपहर 12:15 तक प्रश्न पत्र हल कर कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- APAAR ID: अपार आईडी कैसे कर सकते हैं जेनरेट, स्टूडेंट्स को इससे क्या होंगे लाभ, जानें पूरी डिटेल