Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 12th Result 2021 Date: इस दिन तक घोषित हो सकते हैं 12वीं कक्षा के परिणाम, पढ़ें अपडेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 03:07 PM (IST)

    CGBSE 12th Result 2021 Date कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड ने इस वर्ष स्टूडेंट्स को घर से ही परीक्षा देने की छूट दी थी। इसके लिए स्टूडेंट्स को 1 जून स ...और पढ़ें

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट

    CGBSE 12th Result 2021 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) की 12वीं परीक्षा 2021 के परिणाम जल्द ही घोषित किए जाने की संभावना है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से परिणाम जारी करने की कोई निश्चित तिथि की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। जबकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी सभी राज्यों को 31 जुलाई तक 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण सीबीएसई, सीआईएससीई सहित ज्यादातर बोर्ड्स की 12वीं परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीँ। वहीं, छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थी। कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड ने इस वर्ष स्टूडेंट्स को घर से ही परीक्षा देने की छूट दी थी। इसके लिए, स्टूडेंट्स को 1 जून से 5 जून, 2021 तक प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया था। उम्मीदवारों ने निर्धारित परीक्षा केंद्रों से अपना प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका प्राप्त किया था। वहीं, उम्मीदवारों को 6 जून से 10 जून, 2021 तक उत्तर पुस्तिकाओं को जमा करने का समय दिया गया था।

    यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    12वीं परीक्षा 2021 का रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cgbse.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब हायर सेकंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा परिणाम 2021 लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां स्टूडेंट्स अपना विवरण जैसे-रोल नंबर आदि दर्ज कर सबमिट करके अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

    गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा 19 मई को ही कर दी है। कोविड-19 महामारी के कारण इस वर्ष 10वीं की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी और इसे रद्द कर दिया गया था। स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किए गए थे।