Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड सप्लीमेंट्री रिजल्ट घोषित, 10वीं, 12वीं के स्टूडेंट्स करें चेक

    CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022 छत्तीसगढ़ बोर्ड 10th 12th सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए अपने रोल नंबर की आवश्यकता होगी। इसके बाद नतीजे स्टूडेंट्स की स्क्रीन पर ऑनलाइन प्रदर्शित हो जाएगी। स्टूडेंटस इसका प्रिंटआउट सेव करके रख सकते हैं।

    By Nandini DubeyEdited By: Updated: Tue, 23 Aug 2022 10:33 AM (IST)
    Hero Image
    : छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं के सप्लीमेंट्री परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, रायपुर, सीजीबीएसई (Chhattisgarh Board of Secondary Education, Raipur) ने 10वीं, 12वीं पूरक परीक्षा के परिणामों की घोषणा आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर की है। अब ऐसे में, जो भी स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे पोर्टल पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी नतीजे देख सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    CGBSE 10th 12th Supplementary Results 2022: छत्तीसगढ़ बोर्ड दसवीं, बारहवीं रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 

    छत्तीसगढ़ 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम देखने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।  होमपेज पर 'परीक्षा परिणाम- 10वीं 12वीं पूरक परीक्षा 2022' वाले लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां आप अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन विवरण दर्ज कर सकते हैं। आपका सीजीबीएसई 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परिणाम प्रदर्शित किया जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

    सीजीबीएसई 10वीं 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का आयोजन जुलाई, 2022 में किया गया है। यह परीक्षा, उन कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की गई थी, जो मुख्य परीक्षा पास नहीं कर सके या उनके लिए उपस्थित नहीं हुए, उन्होंने ये पेपर दिए थे। परीक्षा के बाद स्टूडेंट् रिजल्ट की राह देख रहे थे, लेकिन बोर्ड ने अब नतीजों की घोषणा कर दी है। वहीं छात्र-छात्राओं को ध्यान देना चाहिए कि अगर वेबसाइट डाउन भी हो जाती है, तो उन्हें फ्रिक करने की आवश्यकता नहीं है। वे बस थोड़ा इंतजार करे और फिर अपने सीजीबीएसई 10वीं 12वीं पूरक परिणाम 2022 की जांच करने के लिए इसे रीफ्रेश करते रहें। इसके बाद जल्द ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।