Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 10th, 12th Result 2023 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री के नतीजे इस तारीख तक संभव

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 02:11 PM (IST)

    CGBSE 10th 12th Result 2023 Date छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है लेकिन विभिन्न मीडिया रिपो ...और पढ़ें

    Hero Image
    CGBSE 10th, 12th Result 2023 Date: छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in पर विजिट करना होगा।

    CGBSE 10th, 12th Result 2023 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड से हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (सीजीबीएसई), रायपुर द्वारा राज्य में स्थित सम्बद्ध विद्यालयों में वर्ष 2022-23 के दौरान हाई स्कूल (कक्षा 10) और हायर सेकेंड्री (कक्षा 12) में पंजीकृत और इस साल की आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित हुए परीक्षार्थी जल्द ही अपना परीक्षाफल देख पाएंगे। हालांकि, बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई रिजल्ट 2023 की घोषणा की तारीख का एलान अभी नहीं किया गया है, लेकिन विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नतीजों की घोषणा 10 मई के आसपास की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CGBSE 10th, 12th Result 2023 Date: छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल के नतीजे पहले कर सकता है घोषित

    छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा कक्षा 10 वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 24 मार्च के बीच विभिन्न घोषित विषयवार तारीखों पर किया था। वहीं, बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षाएं भी 1 मार्च से शुरू की थी, लेकिन ये 31 मार्च तक चले थे, जो किए सीजीबीएसई द्वारा घोषित विषयवार तिथियों पर आयोजित हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि बोर्ड द्वारा सीजीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2023 डेट और इसके बाद निर्धारित तिथि पर नतीजों की घोषणा पहले की जा सकती है। इसके बाद, बोर्ड सीजीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 भी घोषित करेगा।

    CGBSE 10th, 12th Result 2023 Date: कहां और कैसे देखें छत्तीसगढ़ बोर्ड हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री रिजल्ट?

    ऐसे में जबकि छत्तीसगढ़ हाई स्कूल और हायर सेकेंड्री परीक्षाफल की घोषणा में ज्यादा समय शेष नहीं है, परीक्षार्थियों को जान लेना चाहिए कि वे अपना परिणाम कहां और कैसे देख सकेंगे। छात्र-छात्राओं को अपना परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, cgbse.nic.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद परीक्षा परिणाम सेक्शन में जाना होगा। इसी सेक्शन में सीजीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 लिंक एक्टिव किए जाएंगे। छात्रों को सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम देख पाएंगे।