Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG NEET UG Counselling 2025: छत्तीसगढ़ नीट काउंसिलिंग के लिए आवेदन स्टार्ट, जानें कितनी लगेगी एडमिशन फीस

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 10:11 AM (IST)

    छत्तीसगढ़ के सरकारी एवं प्राइवेट महाविद्यालयों में एमबीबीएस/ बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 4 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। आवेदन के बाद च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग 29 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक की जा सकती है।

    Hero Image
    CG NEET UG Counselling 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कार्यालय आयुक्त चिकित्सा शिक्षा की ओर से छत्तीसगढ़ राज्य के सरकारी एवं निजी महाविद्यालयों में MBBS, BDS पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन 29 जुलाई सुबह 11 बजे से स्टार्ट हो गए हैं। छात्र छत्तीसगढ़ नीट काउंसिलिंग के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट cgdme.in या cgdme.admissions.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। सीजी नीट काउंसिलिंग 2025 से जुड़ी अन्य डिटेल इस पेज पर उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वपूर्ण तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 29 जुलाई 2025 (सुबह 11 बजे से)
    एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 4 अगस्त 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)
    च्वाइस फिलिंग एवं लॉकिंग 29 जुलाई से 5 अगस्त 2025

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन पत्र भरने के साथ छात्रों को कैटेगरी वाइज एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। अनरिजर्व एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 1000 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी, एसटी वर्ग को 500 रुपये का भुगतान करना होगा। NRI अभ्यर्थियों को एप्लीकेशन फीस के रूप में 10000 रुपये जमा करना होगा।

    एडमिशन फीस

    राज्य के सरकारी महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अनरिजर्व श्रेणी के उम्मीदवारों को 10000 रुपये और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को 5000 रुपये सिक्योरिटी/ रजिस्ट्रेशन फीस जमा करना होगा। इसके अलावा निजी महाविद्यालयों में प्रवेश लेने पर सभी वर्ग के अभ्यर्थियों को सिक्योरिटी/ रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 100000 रुपये जमा करना होगा।

    कैसे करें अप्लाई

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले cgdme.admissions.nic.in पर जाना होगा और यूजी काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी और इसके बाद निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा। फॉर्म भरने के बाद आप सीट च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग भी कर सकते हैं।

    एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

    • 1. नीट परीक्षा प्रवेश पत्र
    • 2. नीट परीक्षा अंक सूची
    • 3. कक्षा 10वीं की अंकसूची / जन्म प्रमाण पत्र
    • 4. कक्षा 12वीं की अंकसूची
    • 5. छत्तीसगढ़ राज्य का वास्तविक निवासी प्रमाण पत्र
    • 6. छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी जाति प्रमाण पत्र
    • (आयु हेतु)
    • (यदि लागू हो तो)
    • (यदि लागू हो तो)
    • 7. अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु जाति प्रमाण पत्र एवं विगत तीन वर्षों में से किसी एक वर्ष का आय प्रमाण पत्र जो तहसील कार्यालय द्वारा जारी किया गया हो अथवा फार्म-16 जो कि छत्तीसगढ़ के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा जारी अन्य पिछड़ा वर्ग गैर क्रीमी लेयर के मापदण्डों के अनुसार हो अथवा
    • अभ्यर्थी के पालक शासकीय सेवा में हो तो सेवा प्रमाण पत्र जो कि सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय छ.ग. द्वारा जारी मापदण्डों के अनुसार गैर क्रीमी लेयर में होने की पुष्टि करता है।

    यह भी पढ़ें -  Rajasthan NEET UG Counselling 2025: राजस्थान नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, चेक करें डेट वाइज शेड्यूल