Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Forest Guard Admit Card 2023: जारी हुए छत्तीसगढ़ वन रक्षक PET के लिए प्रवेश पत्र, ये रहा डाउनलोड लिंक

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 01:45 PM (IST)

    CG Forest Guard Admit Card 2023 छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के ...और पढ़ें

    Hero Image
    CG Forest Guard Admit Card 2023: उम्मीदवारों को जिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा।

    CG Forest Guard Admit Card 2023: छत्तीसगढ़ वन रक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। छत्तीसगढ़ वन विभाग के अंतर्गत वन रक्षक के पदों पर भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। विभाग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, forest.cg.gov.in पर जारी अपडेट के अनुसार जिन वन मण्डलों के लिए प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, उनमें राजनांदगांव, खैरगढ़, कवर्धा, महासमुंद, धमतरी, उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व, गरियाबंद, मुंगेली, अचानकमार टाइगर रिज़र्व, रायगढ़, धरमजयगढ़, एवं जांजगीर-चांपा शामिल हैं। अन्य वन मण्डल के लिए प्रवेश पत्र जल्द जारी किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CG Forest Guard Admit Card 2023: छत्तीसगढ़ वन रक्षक PET एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

    उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट, forest.cg.gov.in विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर दिए गए फॉरेस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट 2023 के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को लॉग-इन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे, जिसका प्रिंट लेने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी भी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

    उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के बाद इस पर दिए गए व्यक्तिगत विवरणों (नाम, पिता का नाम, जन्म-तिथि, आदि) की जांच कर लेनी चाहिए। यदि इनमें कोई त्रुटि है तो इसके लिए उम्मीदवारों को विभाग से जल्द से जल्द संपर्क करना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अपने साथ अपनी वैलिड फोटो आइडी प्रूफ को सीजी फॉरेस्ट गार्ड एडमिट कार्ड 2023 के साथ ले जानी होगी।