Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CFA Level 3 August Result 2024 की हुई घोषणा, cfainstitute.org पर करें चेक, 48 फीसदी उम्मीदवार हुए सफल

    Updated: Fri, 18 Oct 2024 10:13 AM (IST)

    चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) संस्थान की ओर से सीएफए अगस्त लेवल 3 रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए अहम सूचना है। नतीजो का एलान कर दिया गया है। परीक्षा का पास प्रतिशत 48 फीसदी रहा है। एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवार पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं।

    Hero Image
    सीएफए अगस्त लेवल 3 रिजल्ट की घोषणा पोर्टल पर कर दी गई है।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीएफए अगस्त लेवल  3 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट (CFA) संस्थान ने नतीजो का एलान आधिकारिक वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर किया गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए लिए उम्मीदवारों को अपनी ईमेल आईडी प्रदान एंटर करनी होगी। इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। बता दें कि सीएफए लेवल 3 अगस्त 2024 का उत्तीर्ण प्रतिशत 48% रहा है। इसके पहले आयोजित हुई फरवरी 2024 सीएफए लेवल III परीक्षा का पास प्रतिशत: 49% रहा था। कैंडिडेट्स नतीजे देखने के बाद पास प्रतिशत भी देख सकते हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    (Image-freepik)

    सीएफए लेवल 3 अगस्त 2024 रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन

    सीएफए लेवल 3 अगस्त 2024 रिजल्ट स्कोर कार्ड में कैंडिडेट्स की डिटेल्स शामिल होंगी, इनमें रोल नंबर, जन्मतिथि, मार्क्स, योग्यता स्थिति, माता-पिता का नाम शामिल होगा। नतीजो से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट करना होगा।  

    CFA Level I Exam Pass Rate: ऐसा रहा है पास प्रतिशत

    नवंबर 2023 सीएफए लेवल I परीक्षा पास प्रतिशत: 35%, फरवरी 2024 सीएफए लेवल I परीक्षा पास प्रतिशत: 44%, मई 2024 सीएफए लेवल I परीक्षा पास प्रतिशत: 46%, अगस्त 2024 सीएफए लेवल I परीक्षा पास प्रतिशत : 44%

    CFA Level II Exam Pass Rate: ये रहा है पास प्रतिशत

    नवंबर 2023 सीएफए लेवल II परीक्षा पास प्रतिशत: 44%, मई 2024 सीएफए स्तर II परीक्षा पास प्रतिशत: 59%

    अगस्त 2024 सीएफए लेवल II परीक्षा पास प्रतिशत: 47%

    CFA Level III Exam Pass Rate: ये रहा है पास प्रतिशत

    फरवरी 2024 सीएफए स्तर III परीक्षा पास प्रतिशत: 49%, अगस्त 2024 सीएफए स्तर III परीक्षा पास प्रतिशत: 48%

    CFA Level 3 August Result 2024 की जांच करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो 

    उम्मीदवार सबसे पहले सीएफए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट cfainstitute.org पर जाएं और होमपेज पर परिणाम लिंक ढूंढें।सीएफए लेवल 3 अगस्त 2024 के परिणाम देखने के लिए आपके सामने एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा। इसमे ईमेलआईडी पूछी जाएगी। यहां कैंडिडेट्स को पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। इसके बाद आपके सामने नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। अब आपकी उत्तीर्ण/असफल स्थिति और विषय-वार प्रदर्शन देख पाएंगे। कैंडिडेट्स इसके बाद, भविष्य के संदर्भ के लिए अपना परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।