Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CEED and UCEED 2021 Answer Key: प्रवेश परीक्षा के 'आंसर की' जारी, 24 जनवरी तक करें ऑब्जेक्शन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 21 Jan 2021 01:41 PM (IST)

    CEED and UCEED 2021 Answer Key आईआईटी बॉम्बे ने UCEED और CEED की परीक्षा 17 जनवरी 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इसके लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 1 जनवरी 2021 को जारी किए गए थे।

    Hero Image
    ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक करें आंसर की

    CEED and UCEED 2021 Answer Key: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (CEED 2021) व अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (UCEED 2021) के लिए 'आंसर की' जारी कर दिया है। CEED के लिए आंसर की और रेस्पॉन्स शीट ऑफिशियल वेबसाइट, ceed.iitb.ac.in पर और UCEED के लिए uceed.iitb.ac.in पर उपलब्ध है। जिन उम्मीदवारों को इन प्रवेश परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे संबंधित वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप से चेक करें आंसर की

    आंसर की चेक करने के लिए, उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर विजिट करें। यानी कि कैंडिडेट ने जिस परीक्षा में हिस्सा लिया था, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध आंसर की लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया टैब खुलेगा। अब आप क्वेश्चन नंबर के अनुसार, आंसर की चेक कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल कर रखें। बता दें कि आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रेस्पॉन्स शीट लिंक के माध्यम से उम्मीदवार अपनी रेस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

    बता दें कि आंसर की में किसी प्रकार की गलती पाए जाने की स्थिति में, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 24 जनवरी, 2021 तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। फाइनल आंसर की 31 जनवरी, 2021 को जारी की जाएगी। CEED के लिए नतीजे 8 मार्च, 2021 को जारी किए जाएंगे। वहीं, UCEED के परिणाम 10 मार्च 2021 को घोषित होंगे।

    गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे ने UCEED और CEED की परीक्षा 17 जनवरी, 2021 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की थी। इसके लिए उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र 1 जनवरी को जारी किए गए थे। प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 9 सितंबर, 2020 से प्रारम्भ की गई थी। पूर्व में आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर थी, जिसे दो बार विस्तारित किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 17 नवंबर तक पूरी की गई थी।