CEED 2023 Result आईआईटी बॉम्बे ने किए घोषित, ceed.iitb.ac.in पर ऐसे करें चेक
CEED 2023 Result कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (Common Entrance Examination for Design CEED 2023) सीईईडी 2023 परीक्षा 22 जनवरी 2023 को आयोजित की गई थी। वहीं अब रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर रिलीज कर दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क। CEED 2023 Result: आईआईटी बॉम्बे ने CEED रिजल्ट घोषित कर दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology, IIT Bombay) बॉम्बे ने कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन (Common Entrance Examination for Design, CEED 2023) के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर घोषित कर दिए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 11 मार्च तक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं। वहीं, स्कोर कार्ड 11 मार्च से पोर्टल से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
IIT बॉम्बे ने 22 जनवरी को CEED 2023 परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, संस्थान ने 30 जनवरी को प्रश्न पत्र के साथ फाइनल आंसर-की रिलीज की थी। इसके पहले उम्मीदवारों के लिए प्रोविजनल उत्तरकुंजी रिलीज की गई थी, जिस पर कैंडिडेट्स से आपत्तियां मांगी गई थी। ऑब्जेक्शन के आधार पर फिर नतीजे घोषित किए गए थे।
एक साल के लिए वैलिड होगा स्कोर कार्ड
सीईईडी 2023 स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा की तारीख से एक वर्ष की अवधि के लिए वैध है। CEED परीक्षा 2023 पास करने वाले कैंडिडेट्स को विभिन्न संस्थानों में MDes और PhD कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
सीईईडी 2023 के परिणाम में उम्मीदवार का नाम, श्रेणी, आवेदन या पंजीकरण संख्या, परीक्षा में प्राप्त अंक और योग्यता की स्थिति जैसे विवरण होंगे। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
How to download CEED scorecard 2023 सीईईडी रिजल्ट की जांच करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
सीईईडी रिजल्ट की जांच करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in 2023 पर जाना होगा। अब होमपेज पर “उम्मीदवार पोर्टल लिंक” पर क्लिक करें। ईमेल-आईडी और पासवर्ड दर्ज क रें और लॉगिन करें।CEED 2023 स्कोरकार्ड प्रदर्शित किया जाएगा।
डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।