Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CDS Exam 1 2024: आज से शुरू होंगे यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम के लिए आवेदन, upsc.gov.in पर कर सकेंगे अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Wed, 20 Dec 2023 11:13 AM (IST)

    यूपीएससी सीडीएस 1 एग्जाम 2024 के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। जो भी उम्मीदवार इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं वे एप्लीकेशन प्रॉसेस शुरू होने के बाद निर्धारित तिथियों में आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन से पहले अभ्यर्थी एक बार पात्रता अवश्य चेक कर लें।

    Hero Image
    CDS Exam 1 2024 के लिए आज से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) एग्जामिनेशन 2024 की तैयारियों में लगे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से सीडीएस एग्जाम 1 2024 के लिए नोटिफकेशन आज जारी किया जाएगा। नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। आवेदन पत्र निर्धारित अंतिम तिथि 9 जनवरी 2024 तक भरा जा सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CDS I 2024: पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से स्नातक/ इंजीनियरिंग डिग्री आदि किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।

    UPSC Combined Defence Services Exam First 2023: कैसे भर सकते हैं फॉर्म

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही निर्धारित शुल्क जमा करना भी अनिवार्य है। सामान्य एवं ओबीसी कैटेगरी से आने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

    आवेदन करने वाले उम्मीदवार पहले से ही सक्रिय ई-मेल एवं मोबाइल, नंबर, फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, सभी शैक्षिक दस्तावेज, आधार कार्ड आदि अपने पास रख लें, जिससे के आप आसानी से आवेदन कर सकें। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड एवं डेबिट कार्ड भी अपने पास रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC Recruitment 2023: यूपी में नक्शानवीस एवं मानचित्रक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, यहां करें अप्लाई