CBSE Time Table 2025: सीबीएसई बोर्ड एग्जाम में शामिल होने के लिए 75 फीसदी अटेंडेंस जरूरी, डेटशीट जल्द जारी होने की उम्मीद
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जल्द ही कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। डेटशीट ऑनलाइ ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। सीबीएसई बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। हाल ही में सीबीएसई की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए छात्रों की न्यूनतम 75 फीसदी अटेंडेंस को जरूरी कर दिया है। ऐसे में जिन छात्रों की अटेंडेंस 75 प्रतिशत से कम है वे डेली स्कूल में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर न्यूनतम अटेंडेंस को पूरा कर लें। उपस्थिति पूरी न होने पर आपको बोर्ड एग्जाम देने से रोका जा सकता है। अटेंडेंस की जानकारी के लिए आप अपने स्कूल में क्लास टीचर से संपर्क कर सकते हैं।
टाइम टेबल जल्द जारी होने की संभावना
बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में लगे छात्रों को बता दें कि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड की ओर से जल्द ही दोनों ही कक्षाओं के लिए टाइम टेबल जारी किया जा सकता है। डेटशीट ऑनलाइन माध्यम से सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके विषयानुसार परीक्षा तिथि की जानकारी प्राप्त कर पायेंगे।
पिछले वर्ष के पैटर्न एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 15 फरवरी 2024 से की जा सकती है। असेसमेंट टेस्ट एवं प्रैक्टिकल एग्जाम जनवरी में संपन्न करवाए जाएंगे।
इस तरीके से डाउनलोड कर सकेंगे डेटशीट
- सीबीएसई टाइम टेबल 2024 डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको डेटशीट जारी होने का लिंक दिखाई देगा, आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना होगा।
- अब पीडीएफ फॉर्मेट में डेटशीट ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर पाएंगे।
- इसके बाद आप डेट एवं परीक्षा का विषय चेक कर सकते हैं।
.jpg)
अभी से शुरू कर दें बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम शुरू होने में 3 महीने का समय शेष बचा है। इसलिए अगर अपने अभी तक बोर्ड परीक्षाओं की प्रॉपर तैयारी शुरू नहीं की है तो यह बेहतरीन मौका है। आप अभी से एक टाइम टेबल बनाकर बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी की शुरुआत कर सकते हैं। इन तीन महीनों में टाइम टेबल के अनुसार सभी विषयों पर पकड़ बनाकर आप अवश्य ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर अंक हासिल कर पायेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।