Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CBSE Term 2 Exam Admit Card 2022: 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, टर्म 2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 12 Apr 2022 09:48 AM (IST)

    CBSE Term 2 Exam Admit Card 2022 सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की टर्म 2 परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा। दोनो ही कक्षाओं की परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होनी है। 10वीं के एग्जाम 24 मई तक और 12वीं के 15 जून तक चलेंगे।

    Hero Image
    सीबीएसई टर्म 2 एडमिट कार्ड 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। CBSE Term 2 Exam Admit Card 2022: सीबीएसई टर्म 2 परीक्षाओं की तैयारी में जुटे लाखों छात्र-छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री के छात्र-छात्राओं के लिए 26 अप्रैल 2022 से आयोजित की जाने वाली दूसरे टर्म की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। सीबीएसई द्वारा टर्म 2 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किए जाएंगे, जहां से परीक्षार्थी अपने विवरणों को भरकर सबमिट करके डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि सीबीएसई बोर्ड 10वीं की टर्म 2 की परीक्षाएं 24 मई तक चलेंगी और 12वीं के टर्म 2 एग्जाम 15 जून तक आयोजित किए जाने हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले, सीबीएसई बोर्ड द्वारा वर्ष 2021-22 के लिए सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन दो चरणों में किए जाने की घोषणा के अनुसार टर्म 1 की परीक्षाओं का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2021 में निर्धारित विभिन्न तारीखों पर किए जाने के बाद नतीजों की घोषणा 12 और 19 मार्च 2022 को की जा चुकी है।

    देश भर के छात्र-छात्राओं द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2022 को तैयार करने के में टर्म 2 की परीक्षाओं को अधिक वेटेज दिए जाने की मांग की रही है। इस सम्बन्ध में बोर्ड ने हाल ही सोशल मीडिया पर ही वायरल हो रहे टर्म 2 और टर्म 1 के लिए 70:30 फीसदी वेटेज के फर्जी अधिसूचना को लेकर स्टूडेंट्स को अलर्ट किया कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।

    बता दें कि सीबीएसई बोर्ड द्वारा पूर्व में जारी की गयी अधिसूचनाओं के मुताबिक अंतिम परिणाम तैयार किए जाने में आंतरिक मूल्यांकन का वेटेज पूर्वनिर्धारित ही रहेगा। साथ ही, जो छात्र महामारी या किसी अन्य कारण से टर्म 1 परीक्षाओं में सम्मिलित नहीं हो सके थे, उनके रिजल्ट को टर्म 2 के अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।