Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Syllabus 2021-2022: सीबीएसई ने 9वीं, 10वीं समेत इन कक्षाओं के लिए नया पाठ्यक्रम किया जारी, स्टूडेंट्स करें डाउनलोड

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 01 Apr 2021 12:11 PM (IST)

    CBSE Syllabus 2021-2022 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नया सिलेबस जारी किया है। बोर्ड ने कक्षा 9 वीं 10 वीं 11 वीं और 12 वीं के लिए नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट http//cbseacademic.nic.in/curriculum_2022.html पर जारी किया है।

    Hero Image
    CBSE Syllabus 2021-2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने नए शैक्षणिक सत्र

    CBSE Syllabus 2021-2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2021-2022 के लिए नया सिलेबस जारी किया है। बोर्ड ने कक्षा 9 वीं, 10 वीं, 11 वीं और 12 वीं के लिए नया सिलेबस आधिकारिक वेबसाइट http://cbseacademic.nic.in/curriculum_2022.html" rel="nofollow पर जारी किया है। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी सिलेबस के अनुसार सीबीएसई ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए सिलेबस में कोई कमी नहीं की है। इसका आशय है कि छात्रों को पूरा 100 प्रतिशत पाठ्यक्रम का अध्ययन करना होगा और इसके आधार पर ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। छात्र इस बात का खासतौर पर ध्यान दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायेक्ट लिंक पर क्लिक करके पाठ्यक्रम कर सकते हैं डाउनलोड

    दरअसल पिछले साल यानी कि मार्च, 2020 में फैली महामारी कोरोना वायरस की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इस कारण पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ था। हालांकि कुछ वक्त बाद ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प शुरू किया गया था लेकिन हर स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट की बेहतर कनेक्टिविटी समेत अन्य मु्दे सामने आने की वजह से छात्रों को पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ था। इस मुश्किल को समझते हुए बोर्ड ने कोर्स में कटौती की थी लेकिन कोर्स की यह कमी केवल पिछले सत्र के लिए ही थी। इसलिए बोर्ड ने नए शैक्षणिक सत्र नया पाठ्यक्रम जारी किया है, जिससे कोई भ्रम की स्थिति न रहें। वहीं इन कक्षाओं में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर सिलेबस को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि 9वीं से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए आज यानी कि 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हुआ है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner